कान नाक गला विशेषज्ञो के दसवें राज्य स्तरीय सम्मेलन में जीवंत शल्य क्रिया का हुआ सीधा प्रसारण
Live operation demo was beamed during state level ENT Conference.
Positive India:Raipur:
छत्तीसगढ़ राज्य के कान नाक गला विशेषज्ञो का दसवाँ राज्य स्तरीय सम्मेलन व जीवंत शल्य क्रिया कार्यशाला का शुभारम्भ 7 जनवरी सुबह हुआ। इसमें विशेषज्ञ सर्जन लखनऊ के डॉ राकेश श्रीवास्तव एवं चित्रदूरगा के डॉ एनबी प्रहलाद द्वारा कान के पर्दे एवं हड्डी (stapes) प्रत्यारोपण सर्जरी एवं स्वाँस नली की जटिल सर्जरी को आधुनिक पद्धति से सरल विधि द्वारा समझाया गया, जिसका सीधा प्रसारण होटेल में किया गया, जिसे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों व बाहर से आए क़रीब १५० नाक कान गला विशेषज्ञों ने देखा। स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों के शोध पत्र पढ़े गए एवम् दुर्लभ बीमारियों की जानकारी एवं निराकरण के उपाय से सम्बंधित पोस्टर प्रदर्शन किया गया। इनमे से सर्वश्रेष्ठ का चयन कर कल के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कल डॉ जे पी निगम मेमोरीयल व डॉ आर एल गुप्ता , व डॉ एन के गोयल मेमोरीयल ओरेशन विशेषज्ञ सर्जन द्वारा दिया जाएगा । रायपुर की कान नाक गला रोग विशेषज्ञों की संस्था AOI द्वारा प्रतिवर्ष अपने गुरुजनों की स्मृति में यह ओरेशन किया जाता है ।
इनमे मुख्य रूप से डॉ जे के शर्मा उज्जैन से , डॉ गौतम पिंचा , डॉ प्रवीर बनर्जी, डॉ सुनील नेमा, डॉ गिरीश उमरेडकर, डा रतन तिवारी दुर्ग भिलाई से, डॉ आरती पांडे , डॉ राजेंद्र जोशी, डॉ आर डी पाठक बिलासपुर से , दिनेश पटेल, डॉ वर्षा मुंगतवार रायगढ़ से, अरुण तिवारी कोरबा से , एन के यदु कवर्धा से, शैलेंद्र गुप्ता, R B सिंग , उषा अरमो अम्बिकापुर सहित डॉ राकेश गुप्ता , आयोजन अध्यक्ष डॉ सतीश राठी, आयोजन सचिव डॉ अनिल जैन, डॉ अशोक बजाज, डॉ शैलेंद्र केशरवानी , डॉ दिग्विजय सिंग , डॉ ओ पी लेखवानी , डॉ रिपुदमन अरोरा , विभागाध्यक्ष डॉ हंसा बंजारा, डॉ अजीत डहरवाल, डॉ अंकुर चंद्राकर , डॉ रूपा मेहता , डॉ सतीश सतपूते , डॉ संजय तिवारी उपस्थित थे । इस कार्यशाला में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा अग्रवाल, डॉ आरती यदु, डॉ अर्चना पराग का विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला की सभी सर्जरी डॉ राकेश गुप्ता के चाँदरानी सरदारीलाल अस्पताल में की गयी।
उपरोक्त जानकारी आयोजन अध्यक्ष डॉ सतीश राठी व आयोजन सचिव डॉ अनिल जैन ने दी।