

positive India:मुंबई,3 नवंबर 2019.
(भाषा) दो बार की विश्व कप विजेता टीम की अमेरिकी फारवर्ड क्रिस्टीन लिली ने शनिवार को भारतीयों से अपील की कि वे अगले साल होने वाले अंडर-17 फीफा महिला विश्व कप फुटबाल में घरेलू टीम के समर्थन के लिये काफी संख्या में स्टेडियम पहुंचे।
अड़तालिस वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा,‘आपने दो साल पहले पुरूष अंडर-17 विश्व कप में काफी सफलता हासिल की और अब यह (महिला) विश्व कप आपके यहां आयोजित किया जा रहा है। बस स्टेडियम में सीट भरिये और इन महिलाओं को दिखा दीजिये कि आप उनका समर्थन करते हैं।
अंडर-17 महिला विश्व कप दो से 21 नवंबर तक देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने कहा,‘भारत फुटबाल में अच्छा दावेदार बन सकता है। उन्हें समर्थन की जरूरत है, भले ही पुरूष टीम हो या महिला टीम। भारत मेजबानी कर रहा है और लड़कियों को मैदान पर उतरकर अपने प्रशंसकों के लिये खेलने का मौका मिल रहा है। मेजबान देश के तौर पर भारत को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिलेगा।