लवन को तहसील का दर्जा देने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया
मुख्यमंत्री भूपेश ने लवण को दिया तहसील का दर्जा
Positive India :Balodabazar : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कल रात यहां उनके निवास कार्यालय में विधायक सुश्री शकुंतला साहू के नेतृत्व में बलौदाबाजार जिले के लवन क्षेत्र के नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने लवन को तहसील का दर्जा देने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री अनुराग पाण्डेय, देवीलाल बारवे, पुन्नूराम बंजारे, प्रताप डहरिया, अभिषेक पाण्डेय, मृत्युन्जय वर्मा, बनवारी बारवे और विनोद अनंत शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से लवन नगर पंचायत की जल आवर्धन योजना का कार्य जल्द पूर्ण कराने का आग्रह किया। लगभग 11 करोड़ रूपए की लागत से इस जल आवर्धन योजना के लिए पानी लाने हेतु 10 किलोमीटर दूर शिवनाथ नदी से पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पानी टंकी और फिल्टर प्लांट का कार्य पूरा हो गया है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को लवन आने का आमंत्रण भी दिया।