www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोरिया जिले में गांव-गांव पहुंचकर हाट बाजार क्लीनिक दे रहे ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधाएं

अब तक साढ़े पांच हजार से अधिक मरीजों को मिला इलाज और निःशुल्क दवाईयां

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया :कोरिया !31 अगस्त 2021

Gatiman Ad Inside News Ad

दूरस्थ गाँवो एवं वनांचलों में रहने वाले लोगों को घर तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। जिले में हाट बाज़ारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) शिविर के माध्यम से साढ़े 5 हज़ार से अधिक लोगों की निःशुल्क जांच और उपचार कर दवाइयां उपलब्ध करायी गयी है।
मुखयमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार कोरिया जिले में हाट बाज़ारों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 01 अप्रैल 2021 से 30 अगस्त 2021 तक कोरिया जिले में कुल 5 हजार 663 लाभार्थियों ने हाट बाजार क्लीनिक में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया, जिसमें विकासखंड बैकुण्ठपुर से 559, विकासखंड भरतपुर से 2 हजार 582, विकासखंड खड़गवां से 430, विकासखंड मनेन्द्रगढ़ से 710 एवं विकासखंड सोनहत से 1 हजार 382 लाभार्थी शामिल है। अब तक 5 हजार 486 मरीजों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया है।
हाट बाजार क्लिनिक में मेडिकल टीम के द्वारा मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ टीकाकरण, एनीमिया, कुपोषण से बचाव तथा सुरक्षित संस्थागत प्रसव के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाती है। स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध जानकारी के अनुसार हाट बाजार क्लीनिक में एनीमिया, मलेरिया, डायरिया, एचआईव्ही, टीबी, लेप्रोसी, बीपी, हाई बीपी, मधुमेह, नेत्र जांच एवं गर्भवती महिलाओं की जांच समेत अन्य मौसमी बीमारियों व कोविड-19 की जांच की जाती है। इसके साथ ही टीकाकरण भी किया जाता है।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.