कोरबा : जो कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं, उन्हें मतदान के 48 घंटे पहले छोड़नी होगी सीमा।
23 अप्रेल को मतदान, 21 अप्रेल को पांच बजे शाम से थमेगा राजनैतिक प्रचार
positive India :Korba:लोकसभा निर्वाचन में विभिन्न राजनैतिक दलों के लिए प्रचार करने अन्य संसदीय क्षेत्रों और राज्यों से कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आये लोगों को मतदान के 48 घंटे पहले वापस लौटना होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार लोकसभा क्षेत्र की सीमा के बाहर से राजनैतिक प्रचार-प्रसार के लिए आये लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान के 48 घंटे पहले कोरबा लोकसभा सीमा क्षेत्र से बाहर जाना होगा। ऐसे व्यक्ति जो कोरबा लोकसभा की आठों विधानसभाओं में से किसी भी विधानसभा के मतदाता नहीं हैं उन्हें भी मतदान के 48 घंटे पहले लोकसभा क्षेत्र की सीमा से बाहर जाना होगा। प्रेक्षक श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज राजनैतिक दलों की बैठक में प्रतिनिधियों को दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थितथे।बैठक में कलेक्टर कौशल ने बताया कि कोरबा संसदीय क्षेत्र निर्वाचन के लिये आठों विधानसभाओं में 23 अप्रेल को मतदान होगा। मतदान से 48 घंटे पहले रविवार 21 अप्रेल की शाम पांच बजे से राजनैतिक प्रचार थम जायेगा। इसके बाद 9