www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोरबा:बिलासपुर में थल सेना भर्ती रैली एक जून से 10 जून तक

तीन, चार एवं सात जून को कोरबा जिले के प्रत्याशियों का होगा शारीरिक परीक्षण,गुरूनानक स्कूल दयालबंद और शासकीय हाईस्कूल बिजौर में रहेगी रूकने की व्यवस्था

Ad 1

Positive India:कोरबा:छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के अभ्यर्थियों के लिए बिलासपुर के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र बहतराई स्टेडियम में एक जून से 10 जून के मध्य थल सेना रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन पर ऑनलाईन पंजीकरण और आवेदन किया है। उन अभ्यर्थियों को इसी वेबसाइट पर अपनी ई.मेल पर लॉग-इन करके अपने प्रवेश पत्र की तारीख और रैली स्थान के विवरण के साथ प्रिंट आऊट लेना होगा। आवेदक अपने प्रवेश पत्र पर नवीनतम फोटो चस्पा करने बाद भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। कोरबा जिले के अभ्यर्थियों के लिए तीन जून को सोल्जर जनरल ड्यूटी, चार जून को सोल्जर क्लर्क, टेक्निकल नर्सिंग और सात जून को सोल्जर ट्रेड मेंन पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा होगी। तीन जून को परीक्षा में शामिल होने के लिए कोरबा जिले के अभ्यर्थी दो जून को बिलासपुर पहुंचकर गुरू नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दयालबंद में ठहर सकेंगे। इसी प्रकार चार जून की परीक्षा के लिए तीन जून को बिलासपुर पहुंचने वाले अभ्यर्थी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजौर में ठहरेंगे। सात जून की परीक्षा के लिए 06 जून को बिलासपुर पहुंचने वाले कोरबा के अभ्यर्थियों के लिए आवासीय व्यवस्था शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बिजौर में होगी। यह भर्ती रैली सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक सामान्य ड्यूटी (अनुसूचित जाति), सैनिक तकनीकी (एविएशन और एम्युनिशन परीक्षक), सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी), सैनिक लिपिक (क्लर्क), स्टोर कीपर और सैनिक ट्रेड मैन पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग एवं सैनिक ट्रेडमेन के पदों पर कम से कम साढ़े 17 साल और अधिकतम 23 साल के आयु वर्ग के युवाओं की भर्ती की जाएगी। सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 168 सेंटीमीटर (अजजा श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए 162 सेमी) और एक अक्टूबर 2019 की स्थिति में आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष होनी चाहि य। इसी तरह सैनिक लिपिक (क्लर्क/स्टोरकीपर) हेतु अभ्यर्थी को कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 162 सेंटीमीटर तथा आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए। सैनिक तकनीकी (एविएशन/एमूनिशन) हेतु अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 167 सेंटीमीटर होनी चाहिए। सैनिक नर्सिंग (सहायक/वेटनरी) हेतु अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 167 सेंटीमीटर होना जरूरी है।

सैनिक ट्रेडमेन के लिए अभ्यर्थी को कक्षा आठवीं/दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता के लिए दौड़ आदि परीक्षण से गुजरना होगा। इसमें 1600 मीटर दौड़, नौ फीट गड्ढे में कुदना, बीम पुलिंग, बैलंेसिंग बीम पर चलना शामिल हैं। शरीरिक दक्षता में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे। रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के पद अनुसार आवश्यक योग्यता, हिदायतें और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर, दूरभाष 0771-2575212 से या मुख्यालय भर्ती कार्यालय (म.प्र. एवं छ.ग.) कम्प्यूटर पूछताछ दूरभाष 0761-2600242 से संपर्क किया जा सकता है। उम्मीदवारों को आगाह कर कहा गया है कि वे दलालों और समाज विरोधी तत्वों से सावधान रह कर, गुमराह होने से बचें।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.