![Horizontal Banner 1](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/02/True_D_Banner2_pages-to-jpg-0001-scaled.jpg)
कोरबा में गले की जांच के लिए कोरोना पाॅजिटिव मरीज ईएनटी क्लीनिक भी गया था
क्लीनिक हुई सील, दो डाॅक्टर और एक कर्मचारी क्वारेंटाइन
![Ad 1](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-03-at-13.51.53.jpeg)
पॉजिटिव इंडिया:कोरबा ;7 अगस्त 2020.
![Gatiman Ad Inside News Ad](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/12/gatiman.jpeg)
एनकेएच अस्पताल से रिफर मरीज के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उसके सम्पर्क में आए लोगो की पहचान और उन्हें क्वारेंटाइन करने की कार्रवाई आज भी जारी रही। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मरीज को गले की जांच के लिए कोसाबाड़ी स्थित डाॅ. भट्ट ईएनटी क्लीनिक भी ले जाया गया था। जहां डाॅक्टरों ने मरीज के गले की मशीनों से जांच की थी। मरीज के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद आज जिला प्रशासन ने डाॅ. भट्ट क्लीनिक को भी सेनेटाइजेशन के बाद सील कर दिया है। क्लीनिक में काम करने वाले दो डाॅक्टरों और एक अन्य कर्मचारी को होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
![Naryana Health Ad](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2024/05/1.jpeg)
वहीं कोरोना संक्रमित मरीज के निवास स्थान देवलापाट गांव में भी लोगो में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ऐतिहातन जरूरी इंतजाम कर दिए गए है। मरीज के तीन बेटों के घरों और उससे लगे भाई के घर को बाहर बैरिकेटिंग कर गांव के अन्य घरों से आईसोलेट किया गया है। बेटों और भाई के घरो में रहने वाले लोगो के बाहर आने जाने या बाहर से उनके घर में किसी आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है। घरो में रहने वाले लोगो को कोरोना संक्रमण के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा पूरी जानकारी दी गई है। और उन्हे कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने को कहा गया है।
![Horizontal Banner 3](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2021/02/0001.jpg)