कोरबा जिले में 37 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा पास की
गरीब, दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी अग्रगमन विशेष कोचिंग की शासकीय योजना से तैयारी कर हुए क्वालीफाई
पॉजिटिव इंडिया रायपुर 19 अक्टूबर 2020
नीट परीक्षा के परिणामों में कोरबा जिले से पहली बार एक साथ एक ही सत्र में डाक्टरी की पढ़ाई करने 37 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वालीफाई कर ली है। इनमें से 28 जिले मे संचालित प्रतियोगी परीक्षा के लिए विशेष कोचिंग योजना के तहत तैयारी करने वाले दूर ग्रामीण इलाकों के गरीब परिवारों के विद्यार्थी है। कोरबा जिले में संचालित विशेष कोचिंग योजना अग्रगमन, सरकारी योजना से जनसमुदाय की बेहतरी की एक और मिसाल बन गई है। इस योजना के तहत विशेष प्रशिक्षण और तैयारी को बदौलत कोरबा जिले में गरीब और ग्रामीण अंचलों के परिवारों के 28 क्वालीफाई हुए है, वही शासकीय रूप से चल रहे एकलव्य आवासीय विध्यालय की भी एक छात्रा ने नीट की परीक्षा मे सफलता पाई है।
जिला खनिज न्यास मद से कोरबा जिले में अग्रगमन विशेष कोचिंग सेंटर संचालित है जो कि जिले के शासकीय विद्यालयों के होनहार बच्चों को जेईई और नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए विशेष कोचिंग संचालित करता है। इस वर्ष नीट की परीक्षा में 33 में से 28 विद्यार्थियों को योग्यता हासिल हुई है।
छतीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही अग्रगमन विशेष कोचिंग योजना को ग्रामीण इलाकों के गरीब मेधावी बच्चों केे सपनो को पंख देने वाली योजना बनी है।
अग्रगमन विशेष कोचिंग से क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों में अनुसूचित जनजाति वर्ग से – कुमारी रंजीता, गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बलगीखार, कुमारी श्वेता , गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सिंघिया, उजागर सिंह, गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल करतला, भावेश सिंह गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कटघोरा, देव कुमारी गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भैसमा, अंजलि उइके गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबा, ऋषिता गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अजगर बहार, त्रिवेणी राठिया गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नवा पारा, हेमंत कवर गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सोहागपुर, दिव्या गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अजगर बहार, मनीष कुमार गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गिधौरी, बहारन सिंह गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अजगर बहार।
अनुसूचित जाति वर्ग से-दामिनी भार्गव गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबा, अभिषेक कुमार सारथी गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कनकी, कुमारी सुमन गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल तिलकेजा।
अन्य पिछड़ा वर्ग से-दुर्गेश्वरी कश्यप गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सरगबुंदिया, मिर्जा आशिफ बेग,गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भिलाईबाजार, राहुल पटेल गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल तुमान, शैलेन्द्र कुमार गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भिलाई बाजार दीपक कुमार गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल करतला, ज्योति साहू गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबा, धारिता पटेल गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कुदुरमाल संध्या पटेल गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कुदुर मालनोवेन्द्र पटेल गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नोनबिर्रा, अजय पटेल गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल तुमान, ज्योति कश्यप गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सरगबुंदिया।
ईडब्लूएस श्रेणी से-सोनम इंग्ले गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गुरसिया, अरबाज खान गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबा। एकलव्य परिसर छुरी अनुसूचित जनजाति वर्ग कुमारी श्रद्धा सिंह, अन्य निजी विद्यालयों के नीट क्वालीफाई करने वाले जिले के विद्यार्थी- सेंट जेवियर स्कूल ईशा शुक्ला, श्रेया राठौर, आस्था अग्रवाल, उज्जवल सिंह, चुनल डहरिया, सृष्टि विश्वकर्मा, ऋषि कुर्मी एवं पाली निवासी विकास सोनी शामिल है।