Positive India: रायपुर। स्विप कार्यक्रम के अतंर्गत मतदाताओं को शिक्षित व जागरुक करने तथा मताधिकार से जुड़ी जानकारी देने आज सुंदर नगर स्थित कोपलवाणी काॅलेज में जागरूकता कार्यक्रम संचालित हुआ। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे विद्यार्थियों को “मोर रायपुर-मोर वोट” के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया और राष्ट्र निर्माण में मतदान की आवश्यकता से अवगत कराया गया। 11 अक्टूबर को शासकीय नर्सिंग कालेज में 1 बजे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित है।
आज दोपहर कोपलवाणी काॅलेज में हुए इस जागरुकता कार्यक्रम में आभास फाॅउंडेशन के राहुल खस्तागिर, लायंस क्लब से श्री जे.एस. ठाकुर, समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट की समन्वयक मनजीत कौर ने काॅलेज की डायरेक्टर सीमा छाबड़ा व प्राचार्या श्रीमती पद्मा शर्मा के साथ सभी विद्यार्थियों को मताधिकार संबंधी जवाबदारियों से अवगत कराया तथा उन्हें समझाया कि उनका एक वोट गणतंत्र की संरचना में कितना महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय की वरिष्ठ सदस्य सुश्री कविता पाठक ने मंच पर आकर उपस्थित सभी विद्यार्थियों को यह बताया कि भारत का संविधान सभी को यह समान अधिकार देता है कि वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग समान रूप से कर सकते हैं। सांकेतिक भाषा की प्रशिक्षिका श्रीमती जयंती प्रधान ने सभी को वोट से इस राष्ट्र व समाज को क्या फायदा पहुंचता है, संकेतों के द्वारा समझाया।
*आर.एस.सी.एल./पी.आर.(निर्वाचन)/271/10.10.2018*