www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोई मेरे लल्ला को बचाओ!!

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Rajesh Jain Rahi:
फटाफट समाचार- एक लाइन के विश्लेषण के साथ

1- एक बड़े राज्य में एक पूर्व मुख्यमंत्री और सत्ताधारी दल के बड़े नेता की मुलाकात- कोई मेरे लल्ला को बचाओ, लागी छूटे ना। मुंगेरीलाल के सपने अभी जिंदा हैं।

2- महाराष्ट्र में एक पूर्व सैन्य अधिकारी की पिटाई- ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का..

3- कृषि बिल का विपक्षियों द्वारा विरोध- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।

4- अभिनेता की संदिग्ध मौत पर चालीस दिन के बाद सीबीआई का बयान- ‘हम सभी बिंदुओं पर जाँच कर रहे’= खोदा पहाड़ निकली चुहिया

5- अभिनेत्री ने निर्देशक पर मी टू का आरोप लगाया-
70 चूहे खा कर बिल्ली चली हज करने को

6- कोरोना महामारी पर फिलहाल कोई नियंत्रण नही-
तेरा ईश ही करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे।

लेखक:राजेश जैन राही(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.