www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जानिए कैसे ऑल इंडिया मोदी विरोधी ही नही वरन् विदेशी दल्लों के गैंग भी मोदी को हराने और हटाने के सेट ऐजेंडे पर सक्रीय हो चुके हैं

-अजीत सिंह की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad
Anti-India Forces against India & Modi

Positive India:Ajit Singh:
अपनी व्यवसायिक व्यस्तता तथा स्वास्थ्य के कारण आज कल मै बहुत सक्रिय लेखन नही कर पा रहा हूं…..लेकिन देख रहा हूं कि महादेव के परम भक्त को 2024 मे आने से रोकने के लिये दुनिया भर की ताकतें एकजुट होकर रोज नई साजिशें जहां रच रही हैं…..बाबा विश्वनाथ का शिष्य भी उन साजिशों का मुंहतोड प्रतिउत्तर दे कर उन्हे उनकी औकात बताने मे जुटा पड़ा है….यहां देश के सनातन राष्ट्रवादी समूह को को भी संगठित होकर केदारनाथ जी के अनन्य भक्त के साथ खड़े होने की जरूरत है…क्योंकि अध्यात्मिक ताकतें तो मां हीराबेन के सपूत के साथ हैं ही…बस भौतिक जगत की लोकतांत्रिक ताकतो को नमो के साथ एकजुट होकर खड़े होने जरूरत है…..इसीलिये बहुत बार बता चुका हूं….एक बार फिर बता रहा हूं….किसी गलतफहमी मे मत रहिये….ऑल इंडिया मोदी विरोधी विरोधी ही नही वरन् विदेशी दल्लों के गैंग भी मोदी को हराने और हटाने के सेट ऐजेंडे पर सक्रीय हो चुके हैं….

आपने अपनी तर्जनी का सदुपयोग किया तो नोटबंदी करके देश विरोध मे दिन रात जुटे मजहबी,मिशनरी देशी विदेशी कबीलो के जड़ पर इतना घातक प्राहार किया गया कि वो आज तक उससे उबर नही पाये हैं…..उसके बाद तो जबरदस्त राष्ट्रवाद का माहौल बना….फिर देशभक्त सरकार ने कांगियों द्वारा लादी गई धारा 370 हटा कर जबरदस्त तमाचा लुटियन,लिबरल,सेकुलर और फिरंगन के 10लथपथ गैंग पर लगा दिया….छटपटा गया गया 70 साल से देश के संलाधनो को भकोसता कबीला…….आज भी अपने पेड टूलकिटो के जरिये जनमानस को बहकाने के असफल प्रयास मे जुटा पड़ा है….!
2024 के चुनाव को लेकर देश का विपक्ष मोदी को हटाने के लिये रामचरित मानस की ओट मे हिंदू समाज को तोड़ने की जो बिसात बिछाने की कोशिश कर रहा है….उससे कहीं ज्यादा बेचैन है मदरसे,मिशनरी और विदेशी ताकते…..सब का लक्ष्य एक है….मोदी और जनता के बीच बना विश्वास…जो लगातार दो बार उन्हे सत्ता से दूर करके उन्हे भूखो मरने की ओर ले गया है…उसे किस तरह…कैसे भी तोड़ दिया जाय….कैसे मोदी और जनता के संबंध के बीच जहर बो दिया जाय
…..

टूलकिट है BBC…!!
कैम्ब्रिज एनालीटिका के बाद फिर एक बार भारत के जनमानस में झूठ और दुष्प्रचार थोपने का प्रयास हो रहा है।
बीबीसी के पक्षपातपूर्ण, भारत विरोधी, हिंदू विरोधी स्वरूप को expose करें।
और ध्यान दीजिये…मोदीजी को बदनाम करने वाले BBC की विदेशी डॉक्यूमेंट्री पर बैन के खिलाफ दो भारतीय,वकील प्रशांत भूषण और TMC सांसद महुआ मोइत्रा सुप्रीम कोर्ट गए हैं…….विदेशी षड्यंत्र के साथ कैसे देश के कुछ लोग खड़े हो जाते हैं ये देश की जनता समझना चाहिये…यह भी समझना होगा कि क्या ये लोग भारतीय हैं?

अब बात करते है हिडेनबर्ग की…क्या जानते हैं आप हिडेनबर्ग के बारे मे…यह भी मोदी विरोधी टूलकिट है जिसे मैदान मे मोदी के विरोध मे अडानी के बहाने उतारा गया है…..!
मै बताता हूं कि मोदी की नीतियों से पागल हो चुकी देशी विदेशी राजनैतिक,सामरिक,व्यापारिक लॉबिया मिलकर किसी तरह से मोदी को रोकना चाहती हैं,इसके लिये वो सब एकजुट होकर रोज नये टूलकिट के माध्यम से मोदी की छवि को खराब करने की साजिश पर जुट पड़ी हैं…..अभी आमचुनाव आते आते BBC और हिडेनबर्ग जैसे कई षडयंत्र आपके सामने सनसनीखेज तरीके से परोस कर उस पॉलिटिकल दल्लो और मीडिया के भांडो के माध्यम से चीख पुकार मचा कर परोसा जायेगा….अब यह आपके मनोबल,आपके मोदी के प्रति विश्वास और आपके स्नायुतंत्र की मजबूती बतायेगी कि उनकी साजिष से कितने प्रभावित हैं…आने वाले बारह महीने परीक्षा का समय है….सजग,सचेत और सावधान रहिये इन पॉलिटिकल भेडियों की साजिश से!

बहरहाल बताता हूं हिडेनबर्ग और उसके वैश्विक षडयंत्र को कि किस प्रकार वो काम करता है…!!!

हिंडनबर्ग शातिरों का एक एक मंदड़िया ग्रुप है…जो कि शॉर्ट सेलिंग का धंधा करता है….वह बाजार की गिरावट का फायदा उठाता है,जब स्टॉक के दाम गिर जाते हैं तो वह उस स्टॉक को खरीद लेता है,यानी कि यह पहले अडानी ग्रुप की कमजोरी को परखता है…फिर उस पर धोखे से हमला करता है….फिर गिरावट का लाभ उठाता है…..मतलब की दाल में कुछ काला नही हिन्डेनबेर्ग की पुरी दाल ही काली है….इसकी साजिश मे अकेले यही नही शामिल है….इसके पीछे मोदी पीड़ित देश और विदेश की कई बौखलाई ताकते काम कर रही हैं…जिसको भयावह बताने के लिये कई पेड मीडिया चैनेल भी चुट चुके हैं…..दरअसल आपको समझने वाली बात यह है और ध्यान देगे तब समझेंगे कि कैसे एंटी इंडिया इकोसिस्टम द्वारा पिछले हफ्तों से कई फेक न्यूज फैलाई गईं कि गुजरात दंगों के लिए मोदी जिम्मेदार हैं….चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया…………अडानी फ्रॉड कंपनी है
……पठान सुपरहिट हैं…बागेश्वर धाम अंधविश्वास फैला रहा है…..मोहन भागवतजी ने ब्राम्हणो पर टिप्पणी की है…
……इन सब झूठों के भंडाफोड़ की अभी तो शुरुआत हुई है…लेकिन जान लीजिये कि अगले आम चुनाव तक फेक न्यूज, दुष्प्रचार, झूठ, प्रचार की बमबारी होगी…लाखो फेक हैंडलों को मोदी सरकार को बदनाम करने के लिये तैयार किये गये हैं जो रोज आपको भ्रमित करने के लिये तरह तरह के फेक न्यूज,विडियो,फोटो,जातिवादी झूठी खबरों को मैदान मे उतार चुके है….इन सबका उद्देश्य केवल एक है कि किसी तरह…किसी भी तरह मोदी को 2024 मे आने रोकना है…..इसमे मददगार कमजोर मनोबल के मेदी समर्थक हो जाते हैं…यही लोग उनके मेन टारगेट पर हैं…जो आसानी से सनातन राष्ट्रवादी सरकार के विरूद्ध फैलाये जा रहे उनके नैरेटिव का शिकार बन जाते हैं…2024 के आमचुनाव को लेकर देसी विदेसी ताकते अपने मायावी टूलकिटों के द्वारा मोदी को कायदे से घेरने की रणनीति पर अमल मे लाने पर उतर चुकी हैं….गार्जियन और पेगासस भी एक तरह के टूलकिट ही हैं….अभी तो जाने कितने टूलकिट मैदान मे उतार कर जनमानस को बहकाने,भरमाने और मोदी से बने विश्वास के पुल को तोड़ने के लिये जाने कितने फेक वीडियो,झूठी खबरे वाले एजेंडे के बल पर सियापा करने वाले हैं…इन सबके पीछे वही जार्ज सोरास है जो आजकल पप्पू पनौती को गाइड ही नही कर रहा है…..वरन् मोदी विरोधियों तक पैसा पहुंचा रहा है….समझिये इस परिवार की घिनौनी और देशविरोधी सोच को…जो कुर्सी के लिये पहले भी देश को कमजोर कर चुका है…आज भी इसी उद्देश्य मे जुटा है…..और कल ये दोगला परिवार देश को बेच कर पाकिस्तान जैसी हालत बनाने मे जरा भी संकोच नही करेगा…अभी भी समय है…सोचिये और समझिये…!

पुन: कह रहा हूं….याद रखियेगा…. वे पहले ही ट्रम्प के खिलाफ इस तरह की रणनीति का इस्तेमाल कर चुके हैं और वहां सफल रहे हैं और निश्चित रूप से इसका इस्तेमाल मोदी के खिलाफ करेंगे ही नही वरन् करना शुरू भी कर चुके हैं…जो अब दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेता हैं..लेकिन यहां हम उन मोदी विरोधियों को दहाड़ कर बताना चाहता हूं कि हम उनसे मुकाबला करने और उन्हें एक बार फिर हराने के लिए पहले से ज्यादा तैयार हैं…पहले भी जाने कितने टूलकिट आये और गये….आगे भी जाने कितने आयेंगे,लेकिन हमारे और मोदी के बीच बने विश्वास के पुल को तोड़ नही पायेंगे….क्योंकि मोदी और हमारा लक्ष्य और उद्देश्य केवल एक है….मां भारती के पुरातन वैभव,गरिमा की वापसी के साथ सनातन राष्ट्रवाद की स्थापना….!

#वंदेमातरम्
#Ajit_singh

साभार:अजीत सिंह-(ये लेखक के अपने विचार है)

Leave A Reply

Your email address will not be published.