मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर पतंग महोत्सव आयोजित
साईंनाथ पैरामेडिकल कॉलेज एवं काव्या फाउंडेशन ने किया पतंग महोत्सव का आयोजन।
Positive India:Raipur:राजधानी रायपुर के कमल विहार के सेक्टर-4 में मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्य देवता के चित्र पर दीप प्रजज्वलित कर पुष्पा अर्पण किया गया।
पतंग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन साईंनाथ पैरामेडिकल कॉलेज एवं काव्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मकर संक्रान्ति के अवसर पर कमल विहार के सेक्टर-4 में सुबह 10 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात पैरामेडिकल कॉलेज के लगभग सौ से अधिक विद्यार्थीयों और उपस्थित अतिथियों ने मिलकर पतंगबाजी, लट्टू (भौरा), पिठ्ठू, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, चेयर, आदि खेल की प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही तिल लड्डू, अमरूद, बेर, चना पुट का भी स्वाद लिया गया।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता डॉ नरेंद्र पांडेय, साईंनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी तथा पत्रकार जावेद अख्तर की मुख्य भूमिका रही। महोत्सव का आनंद लेने हेतु आसपास के भी काफी अधिक लोग स्वयं की इच्छा से शामिल होकर महोत्सव में चार चांद लगा दिए। पतंग महोत्सव में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संदीप दवे, गंगा डायग्नोसिस के डॉ ओसवाल और हेमंत, श्री गणेश विनायक आई केयर से डॉ विष्णु गुप्ता एवं हॉस्पिटल के चार सहयोगी, रिम्स डीन डॉ गंभीर सिंह, समर्पण हॉस्पिटल से डॉ जीवन साहू, वी व्ही हॉस्पिटल से डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना, शैलेश खण्डेलवाल, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ रवि राठी, बालाजी हॉस्पिटल टिकरापारा के डायरेक्टर डॉ सत्यजीत साहू, डॉ किशोर सिंह, डॉ नवीन सिंह, डॉ कमलेश अग्रवाल, डॉ कमलेश्वर सिंह, डॉ पार्थ स्थापक, डॉ रितेश साहू, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी, डॉ सत्येंद्र पाण्डेय, डॉ नीरज अग्रवाल, डॉ अनिल जैन, डॉ नवनीत जैन, रायपुर पश्चिम विधायक प्रतिनिधि एस.एम. शफीक, राज्य विधिक प्राधिकरण से पंकज दास, पत्रकार मोहसिन खान, शहर जिला सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष तारिक खान, दीपक शुक्ला, सलाम छत्तीसगढ़ और एससीजी की टीम समेत कई पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता पर डॉ नरेंद्र पांडेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि निश्चित रूप से अगले वर्ष भी पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि एस.एम. शफीक ने बताया कि विधायक विकास उपाध्याय को अचानक किसी कार्य के चलते बाहर जाना पड़ा, इसीलिए महोत्सव में उपस्थित नहीं हो पाए किन्तु पतंग महोत्सव कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से बधाई दी है। उन्होंने देशी विलुप्त हो रहे खेलों को लेकर आयोजनकर्ताओं को खास तौर पर शुभकमनाएं दी है। साइंस कॉलेज में कार्यक्रम के चलते उपस्थित नहीं हो पाए किन्तु महापौर एजाज़ ढेबर समेत कांग्रेस के पार्षदों ने भी बधाई देते हुए पतंग महोत्सव कार्यक्रम की टीम की हौसला अफजाई की।