किरेन रिजिजू ने आज महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर उनकी समाधि राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की;
सीआरपीएफ दिव्यांग योद्धा साइकिल रैली का स्वागत किया
Positive India: Delhi; Oct 02, 2020.
केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सीआरपीएफ दिव्यांग योद्धा साइकिल रैली का आज स्वागत किया। यह रैली गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरू होकर गांधी जयंती के अवसर पर आज नई दिल्ली में राजपथ पर संपन्न हुई। आयोजन से पहले, श्री रिजिजू ने आज महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर नई दिल्ली में उनकी समाधि राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। सीआरपीएफ दिव्यांग योद्धा साइकिल रैली ने पिछले 16 दिनों में दिल्ली तक पहुँचने के लिए लगभग 1000 किलोमीटर की यात्रा तय की है। गुरुग्राम में सीआरपीएफ अकादमी से निडर योद्धाओं की रैली में सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ. ए.पी. माहेश्वरी, शामिल हुए, जिन्होंने गुरुग्राम से राजपथ तक यात्रा का नेतृत्व किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग की सचिव सुश्री शकुंतला डी. गैमलिन और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।