www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

केन्द्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फूलबागान मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया

पूर्व-पश्चिम मेट्रो सेवा का फूलबागान तक विस्तार

Ad 1

Positive India: Oct 05,2020.

Gatiman Ad Inside News Ad

केन्द्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज यानी 04 अक्टूबर, 2020 को पूर्व-पश्चिम मेट्रो के फूलबागान मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया। श्री गोयल ने वीडियो लिंक के जरिए फूल बागान के नए स्टेशन से पहली ट्रेन को रवाना किया। अपने संबोधन में कोविड-19 महामारी के बीच फूलबागान स्टेशन का कार्य पूरा करने के लिए की गई अतिरिक्त पहल के लिए सभी को बधाई देते हुए श्री गोयल ने कहा कि सॉल्ट लेक स्टेडियम से लेकर फूलबागान (1.665 किलोमीटर की दूरी) तक मेट्रो के विस्तार से रोज आने-जाने वाले लोगों को इसके सियालदह स्टेशन के नदजीक होने के कारण काफी मदद मिलेगी। इसे दुर्गा पूजा का उपहार बताते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता में मेट्रो सबसे सुरक्षित, सबसे स्वच्छ और परिवहन की सबसे तेज व्यवस्था है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि भूमि उपलब्ध करा दी जाए और अतिक्रमण को समाप्त कर दिया जाए तो किसी भी रेल परियोजना के कार्यान्वयन में धनराशि बाधा नहीं बनेगी।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री बाबुल सुप्रियो ने रेलवे और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री को इस आधुनिक और खूबसूरत फूलबागान मेट्रो स्टेशन को इतनी जल्दी तैयार करने के लिए की गई पहल के लिए बधाई दी। उऩ्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में पूर्व-पश्चिम मेट्रो के इस विस्तार के कारण लोग सियालदह स्टेशन आसानी से आ-जा सकेंगे।
इस कार्यक्रम में महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सुश्री देबाश्री चौधरी भी उपस्थित थीं। उन्होंने फूलबागान स्टेशन के चालू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक श्री मनोज जोशी ने अपने उद्घाटन भाषण में बताया कि किस प्रकार की इस स्टेशन के खुलने से मेट्रो यात्रियों को सॉल्ट लेक सेक्टर-5 में आईटी केन्द्र, अंतर्राष्ट्रीय बस टर्मिनल और करुणामयी में मेला ग्राउंड, सेंट्रल पार्क में महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों तथा प्रसिद्ध विवेकानंद युवा भारती क्रीरंगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) पहुंचने में सुविधा होगी।
इस परियोजना की कुल लंबाई 16.5 किलोमीटर है और इस पर कुल अनुमानित लागत 8574.98 करोड़ रुपये आई है। यह हुगली नदी के पश्चिमी तट पर हावड़ा को पूर्वी तट पर सॉल्ट लेक सिटी से जोड़ेगी।
सॉल्ट लेक स्टेडियम से सॉल्ट लेक सेक्टर-5 तक पूर्व-पश्चिम मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन माननीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 13 फरवरी, 2020 को किया था।
फूलबागान स्टेशन से व्यवसायी सेवाएं 05 अक्टूबर 2020 (सोमवार) से शुरू होंगी। सॉल्ट लेक सेक्टर-5 से फूलबागान के लिए 30 मिनट के अंतराल पर सुबह 8 बजे से रात 07.50 मिनट तक रोजाना 48 सेवाएं चलेंगी। अंतिम सेवा सॉल्ट लेक सेक्टर-5 और फूलबागान स्टेशन से रात 07.30 बजे शुरू होगी। रविवार को कोई सेवा नहीं होगी।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.