केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लिए गए दो कैबिनेट फैसलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया
जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत Rs 520 करोड़ के विशेष पैकेज से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और साथ ही ग्रामीण इलाकों में 10 लाख से अधिक महिलाओं को आजीविका मिलेगी जिससे वह सशक्त व आत्मनिर्भर बनेगी
Positive India:Delhi;Oct 15, 2020.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लिए गए दो कैबिनेट फैसलों पर एक के बाद एक ट्वीट कर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत Rs 520 करोड़ के विशेष पैकेज से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और साथ ही ग्रामीण इलाकों में 10 लाख से अधिक महिलाओं को आजीविका मिलेगी जिससे वह सशक्त व आत्मनिर्भर बनेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ‘स्ट्रेंथनिंग टीचिंग-लर्निंग एंड रिजल्ट्स फ़ॉर स्टेट्स (STARS) प्रोजेक्ट’ का आरंभ भारतीय शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक दिन है। मोदी कैबिनेट ने Rs 5,718 करोड़ के STARS प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है। यह प्रोजेक्ट नई शिक्षा नीति (NEP) के उद्देश्यों के साथ गुणवत्ता आधारित शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा।
अमित शाह ने ट्वीट कर यह भी कहा कि “रूढ़िवादी बाधाओं को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार की स्टार्स (STARS) परियोजना सीखने और समझने पर आधारित होगी। यह परियोजना शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण की प्रक्रिया और स्कूली शिक्षा प्रणाली की निगरानी पर ध्यान केंद्रित कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेगी।”