![Horizontal Banner 1](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/02/True_D_Banner2_pages-to-jpg-0001-scaled.jpg)
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा भारतवासियों की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन ही मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
कोरोना के विरुद्ध इस जंग में भी देशवासियों के जीवन को बचाना ही मोदी सरकार ने अपना परम कर्तव्य माना
![laxmi narayan hospital 2025 ad](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2025/01/laxminarayan-hospital.jpg)
Positive India Delhi 21 October 2020
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारतवासियों की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन ही मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद अपने ट्वीट्स में श्री शाह ने कहा कि “कोरोना के विरुद्ध इस जंग में भी देशवासियों के जीवन को बचाना ही मोदी सरकार ने अपना परम कर्तव्य माना। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस संकल्प को पुनः दोहराया है”।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि “मैं सभी से करबद्ध निवेदन करता हूँ कि इस आपदा से लड़ने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ’जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ की अपील को अपने जीवन का मंत्र बनायें और स्वयं को व अपने परिजनों को सुरक्षित रखें। एक संयुक्त व संकल्पित भारत के रूप में ही हम इस आपदा से जीत सकते हैं”।