

पॉजिटिव इंडिया:नयी दिल्ली, 29 अगस्त.
(भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डेंगू के खिलाफ विशेष अभियान शुरु करने की घोषणा की जिसमें मच्छर जनित इस बीमारी की रोकथाम के लिए लोगों की व्यापक भागीदारी होगी।
केजरीवाल ने कहा कि वह खुद अपने मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के साथ मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए कार्य करेंगे।
केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वह एक सितंबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को अपना 10 मिनट का समय यह सुनिश्चित करने में दें कि उनके घर या आसपास में पानी जमा या ठहरा हुआ तो नहीं है। ऐसे पानी में ही डेंगू वाले मच्छर पैदा होते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल में मोहल्ला क्लीनिक और फीवर क्लीनिक स्थापित करने से डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में 80 फीसदी कमी आ गई।
उन्होंने कहा,हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस साल डेंगू और चिकनगुनिया से किसी की मौत नहीं हो।सरकार स्कूली बच्चों और आवासीय कल्याण संघों और अन्य संबंधित पक्षों की इसमें हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी।