![Horizontal Banner 1](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/02/True_D_Banner2_pages-to-jpg-0001-scaled.jpg)
![laxmi narayan hospital 2025 ad](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2025/01/laxminarayan-hospital.jpg)
पॉजिटिव इंडिया:जयपुर,
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बाद इसमें शामिल महिला मंत्रियों की संख्या एक से बढ़कर तीन हो जाएगी।
मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन के तहत ममता भूपेश को पदोन्नत कर राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा और दो नए चेहरों शकुंतला रावत (बानसूर) एवं जाहिदा खान (कामां) को शामिल किया जाएगा। रावत को कैबिनेट एवं जाहिदा को राज्यमंत्री बनाया जाएगा।
नए मंत्री रविवार शाम को राजभवन में शपथ लेंगे।
भूपेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की वास्तव में आवश्यकता थी। मुझे खुशी है कि दो नए चेहरों को शामिल किया गया है।’’
जाहिदा खान ने कहा कि यह अच्छा संकेत है कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है और अवसर दिए जा रहे हैं। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे पूरा करने की हर संभव कोशिश करूंगी।”
राजस्थान के कुल 200 विधायकों में से कांग्रेस के 108 विधायक हैं, जिनमें 15 महिलाएं हैं। साभार पीटीआई