www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कवर्धा : खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई निरंतर जारी

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:कवर्धा
जिला खनिज विभाग द्वारा जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। विगत दिनों बोड़ला विकासखंड के ग्राम खड़ौदाखुर्द, सिंघारी, निवासपुर और खम्हरिया तथा सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम सूरजपूरा में ठेकेदारों के द्वारा मुरूम का अवैध उत्खनन कर निर्माण कार्यो में उपयोग करना पाया गया, जिनमें अवैध उत्खनन के नौ प्रकरण बनाए गये है तथा 25 लाख 96 हजार एक सौ रूपये का अर्थदण्ड किया गया है। इन प्रकरणों में खान एवं खनिज अधिनियम के तहत अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही की जाएगी। खनिज विभाग द्वारा पिछले सप्ताह खनिज का अवैध परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक सीजी 09 जेई 7301, वाहन क्रमांक एपी 04 0858, वाहन क्रमांक सीजी 09 जेई 9833 एवं वाहन क्रमांक सीजी 09 जेई 6710 को पकड़ा गया। खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त वाहन मालिकों से एक लाख 24 हजार 976 रूपये का अर्थदण्ड वसूली कर खनिज राजस्व मद में जमा कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.