www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कवर्धा कलेक्टर ने गैर संचारी रोग अभियान की प्रगति की समीक्षा की

Ad 1

Positive India:
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर गैर संचारी रोग अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि गैर संचारी रोग अभियान के तहत कबीरधाम जिले में 8 हजार 498 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। कलेक्टर ने जिले के 11 कामन हेल्थ वेलनेंस सेटरों की प्रगति संतोषप्रद नहीं होने पर संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी और बीपीएम को अभियान में विशेष मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 15 जून तक इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करें और इस अभियान के तहत चिन्हांकित पांच रोगों का उपचार कर उन्हे लाभान्वित करें। उल्लेखीय है कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत 15 मई से 15 जून एक माह का गैर संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। कबीरधाम जिले में संचालित 23 हेल्थ वेलनेंस सेटरों में इस अभियान के तहत पांच र्प्रकार के रोगो जैसे मुह का कैंसर, स्तन कैंसर, सुगर, हाई बल्ड प्रेशन और सरवाइकल कैंसर से पीड़ित महिला एवं पुरूषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिले के 23 कामन हेल्थ वेलनेंस सेंटर की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने दलदली, कोदवागोदान, दामापुर, पंड्रीपानी, कुण्डा, उड़ियाकला के कामन हेल्ड वेलनेंस सेटर की प्रगति संतोषप्रद नहीं होने पर अप्रसन्ता व्यक्त की। उनहोने कहा कि इस अभियान के तहत 15 जून तक अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करे और निर्धारित प्रारूप में आनलाइनएन्ट्री भी करे। बैठक में बताया गया कि जिले के भलपहरी, केसमर्दा, खारा, समनापुर, मड़मड़ा, रेंगाखार, चिल्फी बाघामुड़ा, बदना, पलानसरी बघर्रा और कामठी में संचालित हेल्थ वेलनेंस सेंटर की प्रगति संतोषप्रद है, लेकिन लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है। कलेक्टर ने इन सेन्टरों के सभी स्वास्थ्य अमलों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान के 15 जून तक लक्ष्य को पूरा करे और अधिक से अधिक लोगों का स्वाथ्य परीक्षण कर उन्हे इस कार्यक्रम का लाभ पहुंचाए। बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य अभियान,मिशन जीरो होम डिलवरी अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में पंडरिया, कवर्धा और बोडला विकासखण्ड में संस्थागत प्रसव का प्रतिशत बेहतर होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। वहीं सहसपुर लोहरा में संस्थागत प्रसव का का रिजल्ट अच्छा नहीं होने पर संबंधित खण्डचिकित्सा अधिकारी को और बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्यचिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ एस.के तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री निलू घृतलहरे, एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, और 23 कामन हेल्थ वेलनेंस सेंटर के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.