www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

काश्मीर से धारा 370 हटाने के सुखद परिणाम

Ad 1

Positive India:Dr.Chandrakant Wagh:
तीन सौ सत्तर हटाने के बाद लोग काफी उत्साहित हो गए है । इस खुशी ने उनके दिल का दर्द भी उजागर कर दिया । पर इसके बाद भी हमारी संस्कृति ऐसी है जो सबका आदर करना सिखाती है । यही कारण है जब सोशल मीडिया मे कुछ पोस्ट अनैतिक लगी तो जिम्मेदार लोगो ने अपने सीमा मे रहने की ताकीद भी की । पर दूसरे तरफ उस चरित्र को भी हिंदुस्तान नही भुला सकता जहां सैनिको पर पत्थर मारे जा रहे थे । यूपीए के शासन के समय सैनिको के हाथ बांधे दिए गए थे । वहां के काश्मीर के लोगो ने सैनिको पर लात मारने का भी दुस्साहस किया था । ऐसी बाते जो आम थी, और सत्तर साल से देख रहे थे, ये भी एक नाराजगी इन सबके पीछे एक कारण रही होगी । यही काश्मीर है, जहा हिंदू पंडितो के साथ नरसंहार किया गया था । महिलाओ के साथ बलात्कार जैसी घटनाओ को अंजाम दिया गया था । पूरे शांति मसीहाओ की कौम ने खामोशी अख्तियार कर ली थी । यह सब बाते आम आदमी नही भूला है । वो टीस दिखाई देती है । यही कारण है कुछ पोस्ट से लोगो की भावनाएँ दुखी होंगी

Gatiman Ad Inside News Ad

एक नजर मारी जाये तो हमारी भावनाओ को कितनी बार आहत किया गया है उसका कोई हिसाब नही है । ये वो सेना थी जिन्होंने अपनी जान को जोखिम मे डालकर बाढ के समय फंसे हुए अनगिनत कश्मिरियो को निकाला था । तब उनके लिए दुआ की जा रही थी । बाद मे ? कुल मिलाकर स्वार्थ का खेल है ।

Naryana Health Ad

क्या धर्मनिरपेक्षता तभी तक है जबतक हिन्दूओ का नुकसान होता रहे और बाकी लोगो का फायदा ? आज भी, इतना होने के बाद भी, इस देश के लोगो की सोच और संस्कृति कितनी समृद्ध है कि उनके लिए आज भी सही भावनाएँ है जो हमारे देश व संस्कृति की देन है । एक बात और काबिलेतारीफ है कि इतने बड़े सौगात के बाद जब लोग खुशियाँ मना रहे थे तब स्व. श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन मे पूरा देश गमगीन हो गया । यह है हमारे देश की आत्मा । फिर और कभी ।
लेखक:डा.चंद्रकांत वाघ

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.