www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कर्नाटक में कांग्रेस करेगी टीके खरीदने के लिए एलएडी कोष का इस्तेमाल करेंगे: सिद्धरमैया

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India Delhi 16 May 2021
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसके सांसद, विधायक और पार्षद कोविड-19 रोधी टीके खरीदने के लिए अपने ‘स्थानीय क्षेत्र विकास निधि’ से 100 करोड़ रुपये देंगे।पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, सरकार लोगों की रक्षा करने और उन्हें टीके लगवाने में बुरी तरह असफल रही है। इसलिए, राज्य के कांग्रेस के सांसद, विधायक और पार्षद, जो कुल 95 हैं, उन्होंने टीके खरीदने के लिए एक-एक करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस के नेता इसके लिए कुल 100 करोड़ रुपये देंगे।
कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में उन्होंने पत्रकारों से कहा, कर्नाटक के इतिहास में यह एक अभूतपूर्व निर्णय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.