कबीरधाम जिले में शांति पूर्ण सफल मतदान के लिए कलेक्टर-एस पी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दी बधाई और शुभकामनाये
कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा कवर्धा एवं पंडरिया में 18 अप्रैल को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण और पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाये दी है
पॉजिटिव इंडिया: कबीरधाम
राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा कवर्धा एवं पंडरिया में 18 अप्रैल को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण और पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाये दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने टीम कवर्धा को बेहतर कार्य संपादन के साथ से सफल मतदान के लिए अधिकारियों और उनके सहयोगियों को धन्यवाद दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने दायित्वतो का प्रभावी ढंग से निर्वहन किया है, जिसके फलस्वरूप शांतिपूर्ण, सुगम और सुरक्षित मतदान सफलता पूर्वक संपन्न हुआ इसके लिए बधाई और शुभकामनाये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री कुंदन कुमार, वनमण्डलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे के धरुव ने भी सफलता पूर्वक मतदान कराने के लिए टीम कवर्धा को धन्यवाद दिया है।