www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कबीरधाम जिले के प्रतिभावान युवाओं का जेईई एडवांस के लिए हुआ चयन

खनिज न्यास निधि से संचालित निःशुल्क कोचिंग “पहल“ से 6 युवाओं के सपनों को मिली नई उड़ान

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया:रायपुर,15 सितम्बर 2020

Gatiman Ad Inside News Ad

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के 6 प्रतिभाशाली युवाओं के सपने को निःशुल्क कोचिंग “पहल“ के माध्यम से नई उड़ान मिली है। जिले के 6 युवाओ ने जेईई मेन्स की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। उनका चयन जे ई ई एडवांस के लिए हुआ है। यह एक छोटे से शहर के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभाशाली युवाओं को बधाई दीl उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर तबके के प्रतिभाशाली युवाओं के सपने पूरे करने के लिए खनिज न्यास निधि मद से राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क की व्यवस्था की गई है। कबीरधाम जिले में इस निधि से निःशुल्क “पहल“ आवासीय कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने जिला न्यास मद कवर्धा द्वारा शासकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय कचहरी पारा में पहल निःशुल्क कोचिंग शुभारंभ किया था। इस सत्र में जे ई ई मेन्स परीक्षा में 15 विद्यार्थी सम्मलित हुए, जिनमे से 06 विद्यार्थियों का चयन जे ई ई एडवांस के लिए हुआ है। विद्यार्थियों में श्री दीपक यादव 88.57 प्रतिशत, श्री राज साहू 78.74 प्रतिशत, श्री साहिल डहरिया 87.29 प्रतिशत,श्री कुलदीप साहू 95.15 प्रतिशत,श्री डेरहू प्रसाद 56.15 प्रतिशत,श्री रामेश्वर साहू 74.12 प्रतिशत अंकों के साथ चयनित हुए है। सभी सफल परीक्षार्थी आगामी 27 सितंबर को होने वाली परीक्षा में सम्मलित होंगे।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.