www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सी ए छात्र अधिवेशन में शामिल हुए जस्टिस रमेश गर्ग

Ad 1

Positive India:Raipur:
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रायपुर भिलाई एवम बिलासपुर शाखा ने दो राष्ट्रीय अधिवेशन का पहला दिन बहुत ही शानदार रहा। शाखा के अध्यक्ष रवि ग्वालानी, रश्मि भंगला एवम सचिव विकास गोलछा ने बताया की प्रथम दिवस में 1500 से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए।

Gatiman Ad Inside News Ad

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व चीफ जस्टिस रमेश सूरजमल गर्ग जी उपस्थित हुए। जस्टिस गर्ग ने अपने उद्बोधन में अपने जीवन से जुड़े कई रोचक तथ्य साझा किए। उन्होंने सभी बच्चों को खूब मोटिवेट किया और कहा की कभी भी जीवन में घबराना मत। उन्होंने कहा के हम कहते हैं होनेस्टी इस थे बेस्ट पॉलिसी, यह तब होता है जब कंपेरिजन होता है, उन्होंने कहा की क्यों न होनेस्टी इस थे ओनली पॉलिसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब रावण माता सीता का हरण कर के ले जा रहा था तो जटायु ने उसको रोकने की कोशिश की, इससे हमको सीख मिलती है की अच्छे काम में तकलीफें आएंगी लेकिन हमको कोशिश कभी बंद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जबसे वो रिटायर हुए हैं जस्टिस के पद से, उसके बाद यह पहली बार है की वो किसी कार्यक्रम में संबोधित करने रायपुर आए।

Naryana Health Ad

सूरत से आए जय छेड़ा ने कहा कि हमको सिर्फ सीए बनने तक ही नहीं सोचना है, उसके आगे भी सोचना है कि सी ए बनने के बाद हमको क्या करना है। सोच बड़ी रखनी चाहिए इसके लिए अपनी काबिलियत को पहचानो।

राहुल बत्रा ने बताया कि बच्चों को 5 मिनट थेरेपी करनी चाहिए।जिससे स्ट्रेस मैनेजमेंट एवम इमोशनल मैनेजमेंट का संतुल न करना चाहिए।
रिद्धि जैन ने क्रिप्टोक्रेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में जीएस अग्रवाल, एमएम उपाध्याय, अमिताभ दूबे, किशोर बरडिया, अंकेश सिन्हा, गोपाल अग्रवाल, राहुल मिश्रा, डॉली केसवानी, रेखा मालू, रोमिल छाजेड़, प्रदीप पाल, शिवम चौधरी, उदित सोनी, आदि उपस्थित रहे।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.