www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने बनाया कीर्तिमान

Naveen Jindal led JSPL sets sales and production records amidst #COVID-19

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:New Delhi;3 April
नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने औद्योगिक और कारोबारी मंदी के साथ-साथ कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के बीच एक बड़ा मोर्चा फतेह किया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में कदम दर कदम चुनौतियों के बावजूद अपनी घरेलू और विदेशी फैक्टरियों से स्टील उत्पादन और बिक्री में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

जिन्दल सेंटर, नई दिल्ली से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक जेएसपीएल ने रायगढ़, अंगुल और ओमान स्थित अपनी फैक्टरियों से अब तक का सर्वाधिक स्टील उत्पादन किया है। इसके साथ ही स्टील और अन्य संबंधित उत्पादों की बिक्री में भी कंपनी ने नया कीर्तिमान बनाया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक कोविड19 के प्रकोप के कारण पटरी से उतरती भारतीय अर्थव्यवस्था के उलट जेएसपीएल देश में अपनी फैक्टरियों का बेहतरीन संचालन कर रही है और स्टील का उत्पादन निरंतर बढ़ा रही है। कंपनी की घरेलू इकाइयों ने पिछले वर्ष के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक लगभग 63 लाख टन स्टील का उत्पादन किया जबकि 60 लाख टन स्टील की बिक्री कर पिछले वर्ष के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक की कारोबारी वृध्दि दर्ज की।

पूरे जेएसपीएल समूह की बात करें तो कंपनी ने 2019-20 में 82 लाख टन स्टील और अन्य संबंधित वस्तुओं का उत्पादन कर 12 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की जबकि 80 लाख टन स्टील की बिक्री कर उसने 10 प्रतिशत की वृध्दि हासिल की।

जिन्दल स्टील एंड पावर भारत में निजी क्षेत्र की इकलौती कंपनी है जो रेल पटरियों का निर्माण करती है। रेल उत्पादन में कंपनी की परफॉर्मेंस और प्रोडक्ट क्वालिटी को देखते हुए उसे हाल ही में अत्याधुनिक हेड हार्डेंड रेल (1080 एचएच ग्रेड) आपूर्ति के लिए रिसर्च डिजायंस एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। कंपनी के प्रति देशवासियों का यह विश्वास ही है कि वर्ष 2020 में जेएसपीएल की रेल मिल ने 5.7 लाख टन रेल का उत्पादन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.