www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

“जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” ने अनूठे ढंग से मनाया अपना छठा स्थापना दिवस

कोपलवाणी के मूक बधिर बच्चे व वृध्दाश्रम के बुर्जुगों ने अपनी प्रस्तुति से किया सभी को भाव विभोर

Ad 1
Foundation Day Celebrated by Jindagi Milegi Naa Dobara
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:Raipur:
किसी कुत्ते या बिल्ली को जब आप पत्थर से मारते हैं तो वह डरकर भागता है लेकिन मधुमक्खी को पत्थर मारें तो वह काट ख़ाता है क्यों की वे समूह में रहते हैं, यह है संगठित रहने की ताकत, उक्त उदगार रायपुर के वृंदावन हॉल में आयोजित सेवा भावी संस्था ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के आसंदी पर उपस्थित पदमश्री फुलबासन बाई यादव ने व्यक्त किये। ज्ञात हो की फुलबासन बाई ने अकेले ही स्व सहायता समूह के माध्यम से राजनांदगांव जिले में ढाई लाख व पृरे छत्तीसगढ़ में साढ़े 8 लाख महिलाओं को रोजगार देकर स्वावलंबी बनाया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रम्हकुमारी सेवा संस्थान र्रायपुर की संचालिका बीके सविता दीदी ने की तथा वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा, बढ़ते कदम के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश रोचलानी तथा सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल के व्यवस्थापक एन जी जे नायडू उक्त कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

Naryana Health Ad

संस्था के संरक्षक अजय शर्मा ने बताया कि जिंदगी ना मिलेगी सेवा संस्था ने रायपुर के वृंदावन” हाल में अपना छठवा स्थापना दिवस अनूठे ढंग से मनाया। इस आयोजन में *स्व डॉ केशवधर दीवान* की स्मृति में आज शहर के ऐसे दानदाता परिवार सम्मानित हुए जिन्होंने दुख की घड़ी में अपने परिवार के सदस्यों के निधन पश्चात लोक कल्याण हेतू उनके पार्थिव देह को दान किया है , दूसरों को रोशनी देने परिवार के दिवंगत सदस्य का नेंत्रदान किया है साथ ही ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 50 से अधिक बार स्वयं रक्तदान किया है। शहर की ऐसी सामाजिक संस्थाओं व विशिष्ठ जन का भी सम्मान किया गया जिन्होने समाज सेवा के क्षेत्र में अपने कार्यों से उच्च आदर्श प्रतिमान स्थापित किये हैं।

विशिष्ठ क्षेत्र में सेवा कार्य करने वाले समाज सेवक में काउंसलर संध्या शर्मा, पर्वतारोही चित्रसेन साहू, आशीष शर्मा, मीनू राजेश्वरी, ममता बड़गैया को कुबेर सम्मान तथा कृषि क्षेत्र में विशिष्ठ उपलब्धि के लिए स्व डॉ मणिशंकर शर्मा की स्मृति में धनंजय शर्मा को कृषि रत्न पुरस्कार व ग़ौ सेवा के लिए ग़ौ रत्न सम्मान व संस्था के सदस्यों को विशिष्ठ योगदान के लिए सहभागिता सम्मान सहिंत 8 अन्य सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया ।
इस पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण संजीवनी वृद्धाश्रम के बुर्जुगों तथा कोपल वाणी के मूक बधिर बच्चों एवं संस्था के सदस्यों व अन्य आमंत्रित कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम रहा।

कार्यकम का संचालन अमृतांशु शुक्ला ने किया। आभार प्रदर्शन संस्था की सचिव श्रीमति ममता शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से संरक्षक अजय शर्मा, अध्यक्ष सुषमा त्तिवारी, ममता शर्मा, सीमा अग्रवाल, स्वाती सोनी, हेमलता नूरी, सन्तोष साहू, बिहारी लाल शर्मा, सूरज दिवांन, हीतेश ,कमल कान्त, आशीष शर्मा, सुमन कमलेश, सीमा विनीत शर्मा,अनिता चौबे , सुमन दिवांन, नीरू अग्रवाल, लता साहू एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.