जिला चिकित्सालय में शिशु वार्ड शुभारंभ होने से ईलाज हेतु मिलेगी सुविधा- सिंहदेव
जिला चिकित्सालय में शिशु वार्ड व गहन चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन .हरी झण्डी दिखाकर जनसंख्या स्थिरीकरण वाहन को रवाना किया गया
पॉजिटिव इंडिया:मुंगेली ,
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज शासकीय जिला चिकित्सालय मुंगेली में शिशु वार्ड, गहन चिकित्सा कक्ष एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने जनसंख्या स्थिरीकरण वाहन को भी झण्डी दिखाकर रवाना किया।सिंहदेव ने कहा कि जिला चिकित्सालय में बच्चों के लिए वार्ड और गहन चिकित्सा कक्ष का शुभारंभ हो जाने से आने वाले मरीजों को सुविधा मिलेगी। बीमार बच्चों का ईलाज करा सकेंगे। उन्होंने कार्यालय परिसर में चंदन वृक्ष का पौधरोपण किया। इस मौके पर बिलासपुर क्षेत्र के विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी आगरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।