www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जेसीआई रायपुर वामांजली द्वारा नायिका-19 का आयोजन

उषा तिवारी बनी नायिका – 19

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:रायपुर,2019.
हर महिला किसी ना किसी क्षेत्र में लीडर होती है, सही लीडर वही होता है जो समूह को प्रभावित कर लक्ष्य की ओर ले जाता है | उपरोक्त बातें जेसीआई रायपुर वामांजली द्वारा आयोजित लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम नायिका – 19 के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश अग्रवाल ने कही | उन्होंने चयनित 40 गृहस्थ महिलाओं को लगभग 8 घंटे की कार्यशाला में लीडरशिप के साथ बैलेंस लाइफ पर चर्चा करते हुए कहा कि लीडरशिप पॉवर नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है | विगत दिनों 40 महिलाओं का चयन कर उन्हें 3 ग्रुप दबंग, कोहिनूर और क्वीन्स नाम से बांटकर उन्हें तीन विषय पर नाटक तैयार करने कहा गया जिसका आज प्रदर्शन किया गया | सभी ने अपने-अपने विषय पर बढ़चढ़ हिस्सा लिया | द्वितीय सत्र में पूरे प्रतिभागियों को दो ग्रुप में बांटकर रायपुर शहर के महापौर का चुनाव करवाया गया जो कि बड़ा ही रोचक रहा | इसके अंतर्गत पार्टी चुनाव चिन्ह, बैनर, पोस्टर, नारेबाजी, जुलूस, भाषण, घोषणा पत्र आदि का प्रदर्शन हुआ | वही एक-दूसरे मतदाताओं को भी रिझाते रहे | अंत में वोटिंग के पश्चात् परिणाम भी घोषित हुए जो कि बहुत ही चौकानें वाले रहे | इसी समय चुनाव अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर एक पार्टी के लीडर को महापौर घोषित किया गया। प्रशिक्षक राजेश अग्रवाल ने इस पूरे चुनावी प्रक्रिया में लीडरशिप के महत्त्व को बताते हुए समझाया कि किस प्रकार एक लीडर में लक्ष्य निर्धारण, निर्णय क्षमता, समय प्रबंध, व्यवहार, कम्युनिकेशन, भाषण कला, क्रिएटिविटी, मूल्यांकन, धैर्यता आदि का महत्त्व होता है | सभी प्रतिभागियों को अहसास हुआ कि हम कहाँ पर गलत एवं सही थे | कार्यशाला को रोचक बनाने के लिए कुछ मैजिक भी दिखाये गये |
संस्था के अध्यक्ष डॉ. अनन्या मिश्रा, सचिव महक होतवानी, इंचार्ज मीता जैन ने P.R.O. पूजा उत्तमचंदानी के माध्यम से बताया कि इस प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर शीलू शर्मा, प्रोग्राम डायरेक्टर संगीता आनंद एवं श्रुति डहरिया रही | जज के रूप में रुपाली दुबे एवं लीना वाढेर शामिल रहे | समापन समारोह में अन्य अध्यायों के जेसी सदस्य उपस्थित रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.