Positive India:Raipur:
मण्डल-9 के वर्ष 2021 के अध्यक्ष के लिए हाल ही में हुए ऑनलाइन चुनाव में नागपुर की योगिता जायसवाल को पूर्ण बहुमत के साथ मंडल अध्यक्ष चुना गया ।
जेसी योगिता विगत 15 वर्षों से जेसीआई को अपनी सेवाएं देती आ रहीं हैं और वो पूर्व में मंडल उपाध्यक्ष एवं अन्य कार्यकारिणी पदों पर भी सफलतापूर्वक अपनी सेवा देने के साथ राष्ट्रीय प्रशिक्षक भी हैं ।
कोरोना महामारी के दौर में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेसीआई द्वारा इतिहास में पहली बार ऑनलाइन चुनाव कराने का निर्णय लिया गया और पूरे भारत में छत्तीसगढ़, ओडिशा और विदर्भ जिसे मण्डल-9 के नाम से जाना जाता है और सबसे बड़ा मण्डल भी हैं, में शांतिपूर्वक शत-प्रतिशत वोटिंग कराकर एक नया कीर्तिमान रचा गया । इस वर्ष सम्बलपुर के राजेश सराफ, पूर्व मंडल अध्यक्ष व राष्ट्रीय निदेशक ने चुनाव अधिकारी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।
जेसी योगिता ने रायपुर जेसीआई के मार्गदर्शक, समाजसेवक जेसी राजेश अग्रवाल एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष जेसी अमिताभ दुबे का विशेष आभार प्रकट करने एवं मार्गदर्शन लेने मंडल उपाध्यक्ष आशीष के साथ रायपुर आई । यहाँ उनका स्वागत किया गया ।
योगिता ने ऑनलाइन चुनाव में मण्डल-9 के पूर्व अध्यक्ष जेसी राजेन्द्र जायसवाल, पूर्व सचिव जेसी पंकज जायसवाल, जेसीआईं रायपुर वामा कैपिटल की संस्थापक अध्यक्ष जेसी लीना वाढेर, जेसीआई रायपुर नोबल के पूर्व अध्यक्ष, मण्डल 9 के पूर्व ज़ेड.वी.पी. जेसी अमित अग्रवाल और जेसीआई रायपुर कैपिटल के पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रशिक्षक जेसी अमितेश पाठक का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया ।