www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जे.सी.सप्ताह मैक मानिया धूमधाम से किया गया आयोजित

Ad 1
JC Week Maic Mania
Positive India:Raipur:
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में विगत दिनों जे.सी. सप्ताह ‘‘मैक मानिया‘‘ आयोजित किया गया। मैक मानिया बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं सहित जे.सी. परिवार भी सम्मिलित हुआ। जिसके अंतर्गत एक सप्ताह प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम दिन कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद की गई जिसमें उन्हे मास्क, सेनेटाईजर अनाज व कपड़े वितरित किए गए। दूसरे दिन नए जे.सी. सदस्यों को जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाइटेड में जे.सी. मानिया के अंतर्गत जोड़ा गया।
तीसरे दिन महिला सशक्तिकरण के लिए डॉ.अनन्या मिश्रा व शारदा जैस के द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं को सेल्फ डिपेन्ड रहने के लिए प्रोत्साहित किया। चौथे दिन जे.सी.सप्ताह मैक मानिया में स्पोर्ट कार्निवाल आयोजित की गई जिसमें टग ऑफ वार, क्रिकेट, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर आयोजित की गई। पांचवे दिन मैक मानिया में हेल्थ कैम्प आयोजित की गई जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट ऑफ जे.सी.आई. इंडिया जे.सी.आई. सेन एडवाईजर सी.आर. राकेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि जे.सी. योगिता अग्रवाल, जोन प्रसीडेन्ट जोन-9 द्वारा किया गया, जिसमें जे.सी.आई. सीनेटर राजेश अग्रवाल-सिनेट बोर्ड डायरेक्टर जे.सी.आई. इंडिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
हेल्थ कैम्प का लाभ कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं व सभी प्रोफेसर व अन्य उपस्थितजनों ने उठाया।
छठवें दिन मैक युनाइटेड के सभी मेम्बर्स के द्वारा आपस में डोनेशन एकत्र कर एक जरूरतमंद को अपना नया व्यवसाय शुरू करने के लिए जरूरत के सामान दी गई।
साँतवें दिन कार्यक्रम में अवार्ड डिस्ट्रीब्युट, किया गया जिसमें ज्वलइ अवार्ड कम उम्र में व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए साकेत अग्रवाल को दिया गया। रूचि सचान को सामाजिक कार्य हेतु ज्वलइ अवार्ड दिया गया। सबसे महत्वपूर्ण अवार्ड कमल पत्र अवार्ड वर्ष भर बेहतर प्रदर्शन के लिए जे.सी. उज्जवल पटेल को दिया गया।
इन सप्ताह भर आयोजित मैक मानिया में सभी दिन अलग अलग प्रोग्राम डायरेक्टर गठित गिए गए थे।
कार्यक्रम को पूर्ण रूप से प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में जे.सी. विकास गावरी व फैमिली सेलिब्रेशन के प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में जे.सी. दिव्य कोचर व जे.सी. आशुतोश डागा ने संभाला।
मैक मानिया का आयोजन कॉलेज के चेयरमेन राजेश अग्रवाल व प्रिंसिपल डॉ.ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाइटेड के प्रेसिडेंट स्पर्श लखीना व सेक्रेटरी प्रेक्षा सोंडागर ने विशेष भूमिका निभाई।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.