राज्यपाल के साथ जेसीस ऑफ सुपर चैप्टर के सभी अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट
जेसीआई 2022 के अध्यक्ष और जोन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल से की मुलाकात।
Positive India:Raipur:
जेसीस ऑफ़ रायपुर के सुपर चैप्टर फाउंडर एवं चेयरमैन जेएफआर राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में जेसीआई 2022 के अध्यक्ष और जोन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल से मुलाकात की । सौजन्य भेंट में सुपर चैप्टर कोऑर्डिनेटर लीना वाढेर, डायरेक्टर चित्रांक चोपड़ा एवं रायपुर जेसीस के वर्ष 2022 के अध्यक्ष जेसी श्रीकांत पारख, जेसी स्नेहा अग्रवाल, जेसी रीना सिंह, जेसी शुभम बरड़िया, जेसी पी. वेंकट राव, जेसी उषा तिवारी, जेसी प्राची खेमानी, जेसी हिमांशु राय, जेसी योगेशवर साहू, जेसी निशित गोहिल, जेसी कपिल मनुजा, जेसी अमितेष पाठक, जेसी आंचल पंजवानी, जेसी सुभाष साहू, जेसी पुनीत चावड़ा, जेसी संदीप थौरानी, जेसी शेखर बैद, जेसी निशांत बाफना, जेसी योगेन्द्र नारंग एवं सभी पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल माननीया अनुसुईया उइके जी से मुलाकात करी और अपने इस कार्यकाल की संक्षिप्त विवरण मैम जी को बताई । हर साल नई टीम मैम से रूबरू होकर आशीर्वाद लेती है और राज्यपाल मैम के सानिध्य में कैसे कार्यकाल को सुचारू तरीके से चलाया जाए टिप्स भी प्राप्त करती है।
राजेश अग्रवाल ने जेसीआई के कार्यों एवं कार्यप्रणालियों की विस्तृत जानकारी देते हुए जेसीआई सुपर चैप्टर ऑफ़ रायपुर के कार्यप्रणाली एवं प्रोटोकॉल से अवगत कराया ।
लीना वाढेर एवं आँचल पंजवानी ने जेसीआई की पिन पहनाकर एवं अमितेश पाठक द्वारा जेसीआई की किट एवं पूरी टीम द्वारा स्मृति चिन्ह देकर राज्यपाल का सम्मान किया गया ।
राज्यपाल ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि आप में आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और कुछ कर गुज़रने की ललक होनी चाहिए । सहज, सरल तरीके से अपने कार्यों को पूर्ण करना चाहिए । जेसीस के सभी पदाधिकारी युवा पीढ़ी के लिए काम करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते है । सभी समाज को बेहतर बनाने में, राष्ट्र निर्माण में जेसीस के माध्यम से योगदान देने इसके लिए प्रतिबद्ध करते हुए बहुत साधुवाद दिया । इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी द्वारा शाल एवं स्मृति चिन्ह द्वारा चेयरमैन राजेश अग्रवाल का सम्मान किया।
इस सौजन्य भेंट का संचालन जेसीआई सिनेटर वाढेर द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन जेसीआई सिनेटर चित्रांक चोपड़ा द्वारा किया गया।