कोरोना कहर के बीच जेसीस द्वारा ऑक्सीजन कंस्ट्रेशन सहित अन्य जरूरतो की आपूर्ति
Positive India:Raipur:
आज जहां चारों तरफ त्राहि त्राहि मची है, हर कोई, हर मुमकिन कोशिश कर रहा है कि किसी तरह से लोगो को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मुहैया कराई जाए; ऐसी विपरीत परिस्थित में जेसीआई सुपर चैप्टर ऑफ रायपुर टीम के सदस्य सामने आकर बढचढ कर, आगे आकर, हर संभव मदद करने की कोशिश में जुट गए है । संक्रमित लोगो को हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां, प्लाज्मा, भोजन आदि की भरपाई करवाई जा रही है। चेयरमैन जेसी राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में , सभी जरूरत की सेवाएं, खास तौर पर 10 ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसनट्रेनर मशीन संक्रमित परिवारों को उपलब्ध करवाई जा रही है। जेसीआई रायपुर कैपिटल, जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल, जेसीआई रायपुर नोबल, जेसीआई रायपुर संस्कार, जेसीआई रायपुर संगवारी, जेसीआई रायपुर युथ कैपिटल ,जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल, जेसीआई रायपुर वामांजली, जेसीआई रायपुर प्राउड कैपिटल, जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड द्वारा निशुल्क भोजन , ब्लड, प्लाज्मा , दवाई , एंबुलेंस आदि जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई जा रही है।
सभी 10 अध्याय मिलकर इस विपदा से लोगो को बाहर निकालने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे है। काउंसिलिंग व मोटिवेशन के जरिए भी कोरोना पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रहे है।
उपरोक्त जानकारी कोऑर्डिनेटर लीना वाढेर द्वारा दी गयी।