www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जेट के मुख्यालय की मालिक लकी स्टार कब्जा लेने के लिए एनसीएलटी गई

Ad 1

Positive India :Mumbai.
(भाषा). जेट एयरवेज के अंधेरी के छह मंजिला मुख्यालय की मालिक कंपनी सिरोया सेंटर का कब्जा लेने के लिए अंतरिम निपटान पेशेवर (आईआरपी) के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में चली गई है। एयरलाइन का पंजीकृत कार्यालय मुंबई के अंधेरी उपनगर स्थित सिरोया सेंटर में है। इसकी कीमत 150 करोड़ रुपये है।
लकीस्टार के अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि आईआरपी जेट एयरवेज को पट्टे पर दी गई संपत्ति को वापस करने से इनकार कर रहा है, जबकि भुगतान नहीं किए जाने की वजह से लीज या पट्टा करार सात जून को ही समाप्त हो चुका है।
उन्होंने दलील दी कि आईआरपी न्यायाधिकरण द्वारा जारी रोक के तहत संरक्षण नहीं ले सकता है, क्योंकि कंपनी को दिवाला निपटान प्रक्रिया के तहत भेजे जाने से पहले ही यह लीज समाप्त हो गई थी। न्यायाधिकरण ने दिवाला प्रक्रिया 20 जून को शुरू की थी जबकि इसकी लीज सात जून को समाप्त हो गई थी।
इससे पहले आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी ने चार जुलाई को एनसीएलटी में अपील दायर कर बांद्रा कुर्ला परिसर में जेट एयरवेज के मुख्यालय को दिवाला प्रक्रिया से बाहर रखने का आग्रह किया था।
इस बीच, जेट एयरवेज के कर्मचारी संघ ने न्यायालय में अलग से अपील दायर कर उनका पिछला बकाया वेतन दिलाने का आग्रह किया है। हालांकि, आईआरपी का कहना है कि चालू खर्चों की वजह से एक महीने का वेतन दे पाना भी संभव नहीं है।
एनसीएलटी ने जेट एयरवेज के आईआरपी को कर्मचारियों के वेतन से जुड़ी चिंता पर ऋणदाताओं की समिति से विचार करने को कहा है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.