

पॉजिटिव इंडिया:जशपुरनगर 31 जनवरी 2022
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में दस्त की बीमारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के फरसाबहार विकासखण्ड में दस्त के बीमारी की सूचना प्राप्त हुई है, जिसमें बीएमओ फरसाबहार से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम माटीपहाड़ छर्रा से 01 मरीज श्री वासुदेव चौहान उम्र 32 वर्ष को दस्त होने पर इलाज हेतु उड़ीसा ले जाया गया है। उक्त मरीज सुगर बीमारी तथा पेंकियाटाईटिस से पीड़ित है तथा उनका उपचार मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ में चल रहा है।
इसी प्रकार ग्राम बनखेता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेलवां के अंतर्गत श्री लव कुमार उम्र 14 वर्ष को 30 जनवरी 2022 दो बार दस्त हुआ है, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार लाया गया है। वर्तमान में उनकी स्थिति ठीक है। अनेजा कुजूर उम्र 60 वर्ष ग्राम जुड़वाईन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेलवां को दस्त थी जो ठीक हो गयी है। मरीज अनेजा कुजूर परिवार में अकेली है। अतः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार आने में असमर्थता जाहीर की है।