जशपुरनगर में राजपुरी फॉल के समीप पर्यटकों के लिए बनेगा रिसॉर्ट
Rajpurifall mai darshakon ko milgi resort ki subidha
पॉजिटिव इंडिया:जशपुरनगर
कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जशपुर जिले के बगीचा के समीर्प िस्थत राजपुरी फॉल में आने वाले पर्यटकों के ठहरने एवं खान-पान की सुविधा के विकास के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। कलेक्टर ने फॉल के समीप निर्मित सामुदायिक भवन का विस्तार एवं रंग-रोगन कराकर पर्यटकों के विश्राम एवं खान-पान की सुविधा के लिए इसे रिसॉर्ट का स्वरूप देने तथा इसके संचालन का जिम्मा स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों को देने की बात कही। एसडीएम डॉ. रवि मित्तल ने बताया कि राजपुरी फॉल में बारहो महीनें जल-प्रवाह बना रहता है। इससे निकलने वाले पानी को संग्रहित करने एवं नगर पंचायत बगीचा में जलापूर्ति के लिए 14 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की गई है।
कलेक्टर ने एसडीएम श्री रवि मित्तल को राजपुरी फॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने तथा पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था के संबंध में भी प्रस्ताव तैयार करवाने के निर्देश दिए। जिससे पूर्व कलेक्टर ने नगरपंचायत के द्वारा निर्मित विश्राम गृह एवं गार्डन का मुआयना किया। कलेक्टर ने रखरखाव एवं आवश्यक सुविधाओं के अभाव में अनुपयोगी पड़े इस विश्राम गृह को प्रारंभ कराने के लिए आवश्यक इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजपुरी फॉल के समीप स्थित विश्राम गृह एवं गार्डन को बेहतर बना दिया जाए तो पर्यटकों एवं आगन्तुकों को एक अच्छी सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने इसे एक मोटल के रूप में विकसित करने तथा इसके संचालन की जिम्मेदारी भी स्थानीय महिला स्व सहायता समूह को देने की बात कही। इस अवसर पर तहसीलदार संजय राठौर, जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री विनोद सिंह, रूर्बन मिशन के विशेषज्ञ श्री शिखर श्रीवास्तव उनके साथ थे।