

जशपुरनगर ,
बरसात में मछलियों के वृद्वि को दृष्टिगत रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। सहायक संचालक मछली पालन डी.के.ईजारदार ने बताया है कि जिले के समस्त नदियों, नालों, छोटी नदियों, सहायक नदियों जिनपर सिंचाई के लिए छोटे या बड़े जलाशय बनाए गए हैं, उन पर यह प्रतिबंध लगाया गया है। इसके उल्लंघन पर एक वर्ष का कारावास अथवा पांच हजार रूपए का जुर्माना या दोनों एक साथ किए जाने का प्रावधान है। यह नियम छोटे तालाब या अन्य जलस्त्रोत जिनका संबंध नदी, नाले से नहीं है, उन पर लागू नहीं होगा।