जांजगीर-चांपा :लोकसभा निर्वाचन 2019 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया सामाग्री वितरण और सामाग्री वापसी के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन
सामाग्री वितरण और सामाग्री वापसी के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न जांजगीर-चांपा
पॉजिटिव इंडिया: चांपा
लोकसभा निर्वाचन हेतु समाग्री वितरण और वापसी के संबंध में नियुक्त अधिकारी -कर्मचारियों का आज जिला पंचायत परिसर स्थित लाईवलीहुड कालेज मंे प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा सामाग्री वितरण और वापसी के संबंध में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को सामाग्री वितरण और वापसी के संबंध में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को संबांेधित किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सामाग्री का वितरण और वापसी महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण लेकर बिना तनाव के 23 अपै्रल को मतदान कराने की समझाईश दी। प्रशिक्षण में उन्होंने सामाग्री वितरण कांउंटर मंे प्राप्त करने वाले सीलबंद कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, व्हीव्हीपैट मशीन, मतदाता सूची का चिन्हित प्रति एवं अन्य प्रति, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, अभ्यर्थियों और उसके निर्वाचक अभिकर्ताओं का नमूना हस्ताक्षर, अमिट स्याही, ऐरो मार्कशील सहित विभिन्न प्रकार के लिफाफे, प्रोफार्मा तथा मतदान सामाप्ति पश्चात काउंटर में वापस की जाने वाली सामाग्रियों के बारे मंे जानकारी दी। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से धैर्यपूवर्क प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही और उन्हांेने इस प्रशिक्षण को उपायोगी और सार्थक बताया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत भी मौजूद थे।