जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में विकासात्मक कार्यों के लिए विशेष कार्यबल गठित करेगी रिलायंस : मुकेश अंबानी
Positive India: New Delhi ;13 August,
(भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकासात्मक गतिविधियां के लिए कंपनी एक विशेष कार्य बल का गठन करेगी।
कंपनी की 42वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए की गयी अपील को ध्यान में रखते हुए हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों की सभी विकासात्मक जरूरतों में सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने कहा,रिलायंस इसके लिए एक विशेष कार्यबल का गठन करेगी। आने वाले महीनों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए हम अपनी बहुत सी विकासात्मक पहलों की घोषणा करेंगे।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आठ अगस्त को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उद्योग जगत से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया था। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को खत्म करने के बाद मोदी ने इस मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित किया था।