www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जैन ट्रेड फेयर का उद्घाटन मंत्री अनिला भेड़िया करेंगी

Ad 1

Positive India: भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सवः आज जैन ट्रेड फेयर का उद्घाटन मंत्री अनिला भेड़िया करेंगी
रायपुर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की श्रृंखला में कल मंगलवार को जैन दादाबाड़ी, एमजी रोड में सुबह 10.30 बजे जैन ट्रेड फेयर का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के हाथों होगा। नारी स्वावलम्बन व सशक्तिकरण की दिशा में आयोजित यह तीन दिवसीय जैन ट्रेड फेयर आगामी 11 अप्रैल तक सुबह 10.30 से शाम 7 बजे तक संचालित होगा। आज इस ट्र्ेड फेयर के उद्घाटन समारोह को मुख्य आतिथ्य प्रदान करने के आग्रह के साथ उन्हें आमंत्रित करने भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनके निवास पर भेंट की। आमंत्रित करने पहुंचे महोत्सव समिति के प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से कन्हैया लूणावत, आलोक ओस्तवाल, सौरभ कोठारी, राजेन्द्र पारख व लोकेश जैन शामिल थे। महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक बरड़िया ने बताया कि स्वाभिमान से स्वावलंबन की ओर नामक इस जैन ट्र्ेड फेयर का आयोजन महिला लघु व कुटीर उद्यमियों के आर्थिक सक्षमीकरण के उद्देश्य से किया गया है। जो नारी स्वावलम्बन, सशक्तिकरण व प्रोत्साहन की दिशा में एक अहम् प्रयास है। स्व. चंपादेवी झाबक स्मृति में यह आयोजन मोतीलाल गौतमचंद संपतलाल कमलेश झाबक परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया है। जिसमें कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण समर्पण महिला मंडल एवं सखी महिला मंडल से मंजू टाटिया, प्रियंका लुंकड़, प्रणिता सेठिया व सरिता लुंकड़ आदि द्वारा किया जाएगा।
आज जैन ध्वजारोहण एवं आर्ट आॅफ जैनिज्म प्रोग्राम भी
महोत्सव समिति के महासचिव कन्हैया लूणावत ने बताया कि कल मंगलवार को ही जैन दादाबाड़ी परिसर में सुबह 10.30 बजे से जैन युवा मोर्चा एवं श्री ऋषभदेव जैन छात्रावास के संयुक्त तत्वावधान में जैन ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया है। वहीं संभव महिला मंडल, विवेकानंद नगर द्वारा शाम 4 बजे से पांच दिवसीय आर्ट आफ जैनिज्म ‘गोल्डन फाइव डेज़ टू अचीव फुल पाॅजीटिविटी‘ का शुभारंभ होने जा रहा है। किशोरवय और अविवाहित युवाओं के लिए यह कार्यक्रम आगामी 13 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक संचालित होगा। इस कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक सदस्याएं हैं दक्षा मूणोत, नेहा धाड़ीवाल व निशा कोठारी।
महेश भवन श्रीनगर रोड से निकली प्रभात फेरी
प्रतिदिन जारी प्रभात फेरियों के क्रम में आज सावतें दिन सोमवार, 8 अप्रैल को महोत्सव समिति एवं श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर द्वारा महेश भवन के पास, श्रीनगर रोड से सुबह 6.30 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। जो महेश भवन के समीप से प्रारंभ होकर श्री लक्ष्मी साईं भवन, झंडा चैक के पास श्रीनगर पहंुची। प्रभात फेरियों के माध्यम से राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान महावीर के जीयो और जीने दो के सिद्धांत पर आधारित धर्म का प्रसार किया जा रहा है। प्रभात फेरी में प्रमुख रूप से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक बरड़िया, महासचिव कन्हैया लुणावत व कोषाध्यक्ष सीए आलोक ओस्तवाल, श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के अध्यक्ष विजय संचेती, महामंत्री धर्मेन्द्र पारख, कोषाध्यक्ष आलोक ओस्तवाल आदि सहित स्थानीय अनेक संघों के पदाधिकारी और क्षेत्र विशेष के महिला-पुरूष व बाल भक्तजन-श्रद्धालु शामिल थे। आज सोमवार की इस प्रभात फेरी के संयोजन में विशेष रूप से अमित सुराना व नवीन चैरड़िया सहित श्रीनगर व आसपास के क्षेत्रों के साधर्मिक युवाओं की प्रमुख भागीदारी रही।
आज प्रभात फेरी समता मुकीम भवन, शैलेन्द्र नगर से
प्रभात फेरियां आगामी आठ दिनों तक राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली जाएंगी। कल मंगलवार, 9 अप्रैल को श्री समता मुकीम भवन, शैलेन्द्र नगर श्री रत्नप्रभु सूरी भवन, विवेकानंद नगर तक सुबह 6.30 बजे प्रवीण लुणावत व सुयोग बैद के संयोजन में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
बच्चों ने दिया अहिंसा परमो धर्मः और
सात कुव्यसनों से मुक्ति का संदेश
महोत्सव समिति के महासचिव कन्हैया लुणावत व कोषाध्यक्ष सीए आलोक ओस्तवाल ने बताया कि प्रभात फेरी के झंडा चैक के पास श्रीनगर स्थित श्री लक्ष्मी साईं भवन में पहुंचने के उपरांत धर्मसभा हुई। जिसमें आज की प्रभात फेरी में अहिंसा परमो धर्मः के प्रतीक चिह्न और सप्त कुव्यसनों को अपने परिधानों से बड़ी ही कुशलता चित्रांकित कर रहे फैंडी ड्र्ेस में शामिल बच्चों को महोत्सव समिति व श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ ने पुरस्कृत किया गया। प्रभात फेरी के संयोजन व आयोजन में श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के अध्यक्ष विजय संचेती, महामंत्री धर्मेन्द्र पारख, कोषाध्यक्ष आलोक ओस्तवाल, पीयूष बरड़िया, रोशन सांखला, गौरव सांखला, निकुंज, विनोद राखेचा, विजय कानूगा, सुमित बैद, अंकुर कात्रेला, योगेश सिपाणी, प्रतीक देशलहरा, अनिल जैन, दिनेश सेठिया, इंदर सराफ, अजय बरड़िया, आदित्य मोहन पारख आदि अनेक धर्मानुरागी युवाओं की भागीदारी रही।
विभिन्न क्षेत्र व काॅलोनियों में मंगलवार, 9 अप्रैल के आयोजन दोपहर 2 बजे चंदनबाला बहु मंडल द्वारा ज्ञान वल्लभ उपाश्रय विवेकानंद नगर में हाउजी के रास्ते पहुंचो महावीर के द्वारे का आयोजन। साथ ही श्री साधुमार्गी महिला समिति व समता बहु मंडल द्वारा कल गायों को फ्लोरोसेंट बेल्ट लगाने की सेवा की जाएगी। दोपहर 2 बजे श्री सुधर्म जैन महिला मंडल द्वारा महावीर भवन, नयापारा में दान-सधर्मी सेवा।
दोपहर 2.30 बजे भक्ति बहु मंडल शंकरनगर द्वारा जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में धार्मिक तम्बोला ‘सब खेलो-सब जीतो‘ का आयोजन किया जायेगा।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.