Positive India: रायपुर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की श्रृंखला में मंगलवार को जैन दादाबाड़ी, एमजी रोड में सुबह 10.30 बजे जैन ट्रेड फेयर का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के हाथों किया गया। जैन ट्रेड फेयर के शुभारंभ से पूर्व उन्होंने राष्र्ट्गीत की तर्ज पर जैन गीत एवं बैंड की धुनों के साथ ध्वज फहराया। विशेष अतिथि रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पारस चोपड़ा सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रकाश सुराना, तिलोक बरड़िया, प्रकाश चंद पगारिया, जितेंद्र गोलछा, महावीर कोचर, अजय गोलछा, राजेंद्र पारख, दिवस चोपड़ा, लोकेश जैन, विनय पटवा, भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक बरड़िया, महसचिव कन्हैया लूणावत, कोषाध्यक्ष सीए आलोक ओस्तवाल, सौरभ कोठारी, राजेन्द्र पारख व लोकेश जैन आदि उपस्थित थे। नारी स्वावलम्बन व सशक्तिकरण की दिशा में आयोजित यह तीन दिवसीय जैन ट्रेड फेयर आगामी 11 अप्रैल तक सुबह 10.30 से शाम 8 बजे तक संचालित रहेगा। महोत्सव समिति के महासचिव कन्हैया लूणावत ने बताया कि स्वाभिमान से स्वावलंबन की ओर नामक इस जैन ट्रेड फेयर का आयोजन महिला लघु व कुटीर उद्यमियों के आर्थिक सक्षमीकरण के उद्देश्य से किया गया है। जो नारी स्वावलम्बन, सशक्तिकरण व प्रोत्साहन की दिशा में एक अहम् प्रयास है।
डिजाइनर, आकर्षक व उपयोगी वस्तुएं एक छत के नीचे उपलब्ध.
स्व. चंपादेवी झाबक स्मृति में यह आयोजन मोतीलाल गौतमचंद संपतलाल कमलेश झाबक परिवार के सौजन्य से आयोजित है। जिसमें लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा सामग्रियों की स्टॉल लगाई गई हैं। जिनमें लघु व गृह उद्योग से जुड़ी विभिन्न वस्तुएं विक्रय एवं प्रदर्शन के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। प्रमुख रूप से कलात्मक व डिजाइनर वस्त्र, अचार, पापड़, बड़ी, आंवला प्रोडक्ट, मिट्टी की कलात्मक वस्तुएं, सौंदर्य प्रसाधन, गृहसज्जा आदि वस्तुएं शामिल हैं। इस ट्रेड फेयर को नगरवासियों का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण समर्पण महिला मंडल एवं सखी महिला मंडल से मंजू टाटिया, प्रियंका लुंकड़, प्रणिता सेठिया व सरिता लुंकड़ आदि द्वारा किया जा रहा है।
लहराई धर्म ध्वजा, गूंजा जैन गीत
महोत्सव समिति के कोषाध्यक्ष सीए आलोक ओस्तवाल ने बताया कि आज ही जैन दादाबाड़ी परिसर में सुबह 10.30 बजे जैन युवा मोर्चा एवं श्री ऋषभदेव जैन छात्रावास के युवाओं द्वारा मंत्री अनिला भेडिया के मुख्य आतिथ्य में जैन ध्वज का विधिवत आरोहण कर मंगलाचरण एवं वंदन किया गया। वहीं संभव महिला मंडल, विवेकानंद नगर द्वारा शाम 4 बजे पांच दिवसीय आर्ट ऑफ जैनिज्म ‘गोल्डन फाइव डेज़ टू अचीव फुल पॉजीटिविटी’ का शुभारंभ भी हुआ। किशोरवय और अविवाहित युवाओं के लिए यह कार्यक्रम आगामी 13 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक संचालित रहेगा। इस कार्यक्रम में दक्षा मूणोत, नेहा धाड़ीवाल व निशा कोठारी की प्रमुख भूमिका है।
समता मुकीम भवन शैलेंद्रनगर से निकली प्रभात फेरी
प्रतिदिन जारी प्रभात फेरियों के क्रम में आज आठवें दिन मंगलवार, 9 अप्रैल को महोत्सव समिति एवं श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर द्वारा श्री समता मुकीम भवन, शैलेन्द्र नगर से सुबह 6.30 बजे प्रभात फेरी आरंभ हुई, जो क्षेत्र भ्रमण करती हुई श्री रत्नप्रभु सूरी भवन, विवेकानंद नगर पहंुची। प्रभात फेरियों के माध्यम से राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान महावीर के जीयो और जीने दो के सिद्धांत पर आधारित धर्म का प्रसार किया जा रहा है। प्रभात फेरी में प्रमुख रूप से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक बरड़िया, महासचिव कन्हैया लुणावत व कोषाध्यक्ष सीए आलोक ओस्तवाल, श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के अध्यक्ष विजय संचेती, महामंत्री धर्मेन्द्र पारख, कोषाध्यक्ष आलोक ओस्तवाल आदि सहित स्थानीय अनेक संघों के पदाधिकारी और क्षेत्र विशेष के महिला-पुरूष व बाल श्रद्धालु शामिल थे। आज मंगलवार की इस प्रभात फेरी के संयोजन में विशेष रूप से प्रवीण लुणावत व सुयोग बैद सहित शैलेंद्रनगर, विवेकानंद नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के साधर्मिक युवाओं की प्रमुख सहभागिता रही।
आज प्रभात फेरी समता भवन, शांति नगर से
प्रभात फेरियां आगामी सात दिनों तक राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली जाएंगी। कल बुधवार, 10 अप्रैल को श्री समता भवन, शांतिनगर से किड्जी स्कूल, शांतिनगर तक सुबह 6.30 बजे माणक पींचा व विमल बोथरा के संयोजन में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
फैंसी ड्रेस माध्यम से बच्चों ने किया महावीर
के उपसर्ग व चार गति का चित्रण
महोत्सव समिति के महासचिव कन्हैया लुणावत व कोषाध्यक्ष सीए आलोक ओस्तवाल ने बताया कि प्रभात फेरी के श्री रत्नप्रभु सूरी भवन, विवेकानंद नगर पहुंचने के उपरांत धर्मसभा हुई। इस प्रसंग पर श्रद्धालुओं को पूज्य मुनि भगवंत आलोक मुनिजी आदि ठाणा-2 एवं पूज्य साध्वी श्री हंसकीर्तिजी म.सा. आदि ठाणा-2 का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ. इस अवसर पर पूज्य मुनि एवं साध्वी भगवंत ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों एवं उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. साथ ही महोत्सव के आयोजनों की अत्यंत सराहना की। आज की प्रभात फेरी के अंतर्गत फैंसी ड्रेस में शामिल बच्चों ने भगवान महावीर को उपसर्ग देने वाले पात्रों और भगवान महावीर स्वामी सहित चार गतियों का दृश्यांकन बड़े ही प्रभावपूर्ण रूप में किया। इन बच्चों को महोत्सव समिति व श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रभात फेरी के संयोजन व आयोजन में श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के अध्यक्ष विजय संचेती, महामंत्री धर्मेन्द्र पारख, कोषाध्यक्ष आलोक ओस्तवाल, संजय बैद, शैलेन्द्र कोटड़िया, संजय चोपड़ा, गौतम कोटड़िया, अशोक सुराना, चम्पालाल गुंदेचा, सिद्धार्थ डागा, विकास धाड़ीवाल आदि अनेक धर्मानुरागी युवाओं की भागीदारी रही।
Positive India (www.positiveindia.net.in)has been started in the year 2012 at Raipur by Purshottam Mishra of Chhattisgarh-India. Positive India is offline weekly newspaper and www.positiveindia.net.in is online daily newsportal.Positive India is very active on social media platforms.