Positive India:भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2618 के पावन अवसर में जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की अनुशंसा पर जैन युवा मोर्चा के तत्वाधान में दादावाड़ी प्रांगण में समिती के अध्यक्ष अशोक बरड़िया , ट्रस्टी त्रिलोक जी बरड़िया , मैनेजिंग ट्रस्ट -डॉ देव कुमार शास्त्री, कन्हैया लुणावत , आलोक ओस्तवल , प्रकाश चंद सुरना, बिनोद जैन , नरेंद्र जैन गुरुकृपा , गौतम चंद कोठारी , राजेश जैन, महिला समिति प्रमुख -मोनिका बागरेचा , ममता जैन की उपस्थिति में विधिवत रिबिन कट कर शुभारंभ किया , उक्त अभिदर्शन में छत्तीसगढ़ की जैन कला की लगभग 7 वी सदी से लेकर 12 वीं सदी में शासन करने वाले सोमवंशी कलचुरी रत्न ,फरीना कला शैली में निर्मित भव्य जैन मंदिर सिरपुर ,राजीव, मल्हार, महेशपुर रतनपुर ,बारसूर, डोंगरगढ़, बस्तर के सुदूर अंचलों में अन्वेषितो प्राप्त हुई तीर्थंकरों की विशिष्ट प्रतिमाएं का चित्रित प्रतीकों संकलन डॉ देव कुमार शास्त्री ने किया , इस समागम को देख कर प्रत्येक उपस्थित जन समुदाय में अपने इतिहास की जानकारीयो को पहचान कर गौरवान्वित हुए, कार्यक्रम प्रभारी जैन युवा मोर्चा के (अध्यक्ष) लोकेश चंद्रकांत जैन, महामंत्री राजेंद्र पारख व कार्यक्रम प्रभारी विपुल जैन, चित्रांक चोपड़ा , महावीर कोचर ,जितेन्द्र गोलछा , अशोक सांखला ने उपस्थित जनो का आभार प्रकट किया* ।।