जगदलपुर में नागरिकों को ई-साक्षर बनाने मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम
14 से 60 वर्ष आयु समूह को बनाया जाएगा ई-साक्षर एक माह के पाठ्यक्रम में डिजिटल भुगतान का प्रशिक्षण बस्तर जिले के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित
Positive India : Jagdalpur;
राज्य शासन ई-साक्षरता से वंचित लोगों को ई-साक्षर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसके अन्तर्गत प्रदेश के 168 नगरीय निकायों में ई-साक्षरता केन्द्र स्थापित किए जाएंगे और इन केन्द्रों में ई-साक्षरता से वंचित शहरी क्षेत्र के 14 से 60 वर्ष आयु समूह के लोगों को ई-साक्षर बनाया जाएगा। इसके लिए ई-साक्षरता केन्द्रों में लक्षित समूह को डिजिटल उपकरणों तथा इंटरनेट के उपयोग और केशलैस डिजिटल भुगतान में दक्ष बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। बस्तर जिले में आयुक्त नगरनिगम की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय क्रियान्वयन समिति गठित की गई है।
जिला लोक शिक्षा समिति के परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यात्मक साक्षरता के माध्यम से शहरी क्षेत्रों के डिजिटल असाक्षरों को उपकरणों के उपयोग का व्यावहारिक ज्ञान देने के साथ ही शासकीय योजनाओं के डिजिटलीकरण से परिचित कराकर कार्य को सरल और सुगम बनाया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रदेश के सभी 27 जिलों में 36 मुख्यमंत्री ई-साक्षरता केन्द्र संचालित किए जाएंगे, जिसे बाद में प्रदेश के सभी 168 नगरीय निकायों में शुरू किया जाएगा। ई-साक्षरता केन्द्र में एक बार में 14 से 60 वर्ष आयु समूह के 25 लोगों को ई-एजुकेटर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति आधार नम्बर के माध्यम से ऑनलाईन पंजीकृत होंगे।
ई-साक्षर का पूरा पाठ्यक्रम एक माह का होगा। एक-एक घंटे के दो सत्र में कक्षाएं लगेंगी। इसके लिए प्रतिदिन के हिसाब से पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें डिजिटल उपकरणों के बारे में व्यवहारिक ज्ञान के साथ उसके उपयोग की जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यक्ति को इतना दक्ष बनाया जाएगा, ताकि वह कम्प्यूटर, टैबलेट,मोबाईल फोन आदि का उपयोग कर ई-मेल और इंटरनेट का उपयोग कर सके। फेसबुक , ट्वीटर और व्हाटसअप का उपयोग, सूचना प्राप्त करने के लिए सर्च इंजन का उपयोग, रेल, बस, वायुयान का टिकिट बुक करना, मोबाईल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, ऑन लाईन बिजली बिल भुगतान सहित विभिन्न जनपयोगी सेवाओं के बिलों का डिजिटल भुगतान करने की जानकारी और अभ्यास कराया जाएगा।