www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जब मैं सफल हुई

वक्ता मंच ने प्रदेश की 100 सफल महिलाओ का सम्मान किया।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने 23 सितम्बर को वृन्दावन सभागृह में संपन्न एक भव्य एवं रंगारंग समारोह में प्रदेश की 100 सफल महिलाओ को सम्मानित किया।” जब मैं सफल हुई “शीर्षक से सम्पन्न इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से सम्बद्ध सफल महिलाओ ने अपने संघर्ष के अनुभवों और सफलता प्राप्ति के रोमांच को शेयर किया। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इस अवसर पर महिला शक्ति अलंकरण सम्मान के रूप में ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र से पुरस्कृत किया गया।वक्ता मंच द्वारा विगत 13 वर्षो से प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत थे एवं अध्यक्षता वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने की।विशेष अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा,पूर्व विधायक पदमा घनश्याम मनहर,नलिनी मढ़रिया,डॉ शकुंतला डेहरे,डॉ करुणा कुर्रे,रूखमणी रामटेके,बिन्दुरानी प्रसाद उपस्थित थे। अतिथियो ने कहा कि लक्ष्मीबाई,पी टी उषा से लेकर कल्पना चावला तक ने जमीन से लेकर आसमान तक सफलता के झंडे गाड़े है,ब्रम्हांड का कोई भी स्थान महिलाओं के बिना अधूरा है। कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने वक्ता मंच को 25000 रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। इस वर्ष कला,अभिनय,राजनीती,शिक्षा,साहित्य,विज्ञान,फ़िल्म,समाज सेवा,कृषि,खेल,अनुसन्धान जगत,संगीत,गायन,पेंटिंग,नृत्य,फैशन,क़ानून,प्रशासन,आध्यात्म सहित विभिन्न क्षेत्रो से महिलाओ का इस सम्मान हेतु चयन किया गया था।आज सम्मानित होनेवाली प्रमुख महिलाये,पूर्व विधायक पदमा मनहर,कविता दीक्षित,उषा विश्वकर्मा,उपासना वैष्णव,अनुपमा मिश्रा,सी एस पी वर्षा मिश्रा,गायत्री यदु,डॉ तृषा शर्मा,ममता अली शर्मा,दिव्या शर्मा,डॉ प्रीती सतपथी,डॉ शीतला चौहान,रेणु गुप्ता,रेशमा जाफरी,रश्मि सुखदेवे,प्रो परमिंदर हंसपाल,रीना राजपाल,लक्ष्मी कुमार,डॉ संगीता नेरल,डॉ हर्षा बंजारे,आशा विग,ज्योति शुक्ल,डॉ प्रिया राव,शुभा मिश्रा कनक सहित 100 महिलाये शामिल है।कार्यक्रम में राजेश पराते,शुभम साहू,विवेक बेहरा,शुभा मिश्रा कनक,धनेश्वरी नारंग,ईश्वर साहू,इंद्रदेव यदु,अजीत प्रसाद,रोशन साहू,लीलाराम साहू,दुष्यन्त साहू,हेमलाल पटेल,मोहन तम्बोली,राजू रामटेके,प्रगति पराते,विकास कश्यप सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजेश पराते
अध्यक्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.