www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

जे एस भाटिया सीएसपीटीसीएल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने

Bhupesh Baghel Govt Pramotes J.S.Bhatia As E.D(Civil) in CSPTCL.

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:23 January:
भूपेश बघेल सरकार ने चीफ इंजीनियर जेएस भाटिया को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर प्रमोट कर दिया है। उन्हें सीएसपीटीसीएल में ईडी(सिविल)बनाया गया
है।

ज्ञात हो, जे एस भाटिया ने आरडीए में बतौर चीफ इंजीनियर लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी है ।आरडीए में रहते हुए जे एस भाटिया ने कमल विहार तथा इंद्रप्रस्थ योजना को उल्लेखनीय गति दी । उनकी इस महत्वपूर्ण भूमिका की वजह से बघेल सरकार ने उन्हें ईडी के पद पर प्रमोट कर; उन्हें उनके मूल कैडर में भेज दिया है।
संवाददाता: हरजीत सिंह आहलूवालिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.