www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

इस्लाम दुनिया के किसी ख़ित्ते में कोई जंग ग़ैर मुस्लिमों से नहीं जीता है

- राजकमल गोस्वामी की कलम से-

Ad 1

Positive India: Rajkamal Goswami:
पिछली कई सदियों से इस्लाम दुनिया के किसी ख़ित्ते में कोई जंग ग़ैर मुस्लिमों से नहीं जीता है । शायद १७६१ में पानीपत में मराठों से एक मोर्चा जीता था फिर उसके बाद पूरा मुग़ल साम्राज्य ही भरभरा के गिर गया ।

Gatiman Ad Inside News Ad

पहली आलमी जंग में तुर्की की उस्मानी ख़लाफ़त ख़त्म हो कर टुकड़े टुकड़े हो गई । और भी पहले तुर्किस्तान का मशरक़ी हिस्सा चीन ने हड़प लिया , मावरा उन्नहर के वे इस्लामी इलाक़े जहाँ से बाबर आया था रूस ने कब्ज़ा कर लिये । सोवियत यूनियन के विघटन के बाद उज़बेकिस्तान कज़ाकिस्तान वग़ैरा आज़ाद हुए हैं लेकिन इसमें इस्लाम की कोई जीत नहीं है ।

Naryana Health Ad

फिर भी सारी दुनिया फ़तह करने के तेवरों में कोई कमी नहीं आई है । सातवीं सदी से एक इंच आगे न बढ़ने वाले महज़ दो नोबेल प्राइज़ जीतने वाले २०० नोबेल प्राइज़ जीतने वाले यहूदियों से भिड़े हुए हैं गोया मिस्त्री लोग इंजीनियरों को चुनौती दे रहे हों ।

इस्रायल के पास कोई चोरी की या सेकंड हैंड टेक्नॉलॉजी नहीं है । ईरान की पुरानी सड़ी हुई तकनीक के सहारे हिज़बुल्लाह और हमास कभी इस्राइल से मोर्चा नहीं ले सकते । अभी तक यह राज़ बेपर्दा नहीं हो सका है कि इस्माइल हानिया पर किस तकनीक से हमला किया गया कि बिल्डिंग को बिना नुकसान पहुँचाये मिसाइल निशाने पर पहुँच गई । कल तक बड़ी बड़ी बातें करने वाले हसन नसरुल्लाह साथियों सहित बेसमेंट में शहीद कर दिये गये ।

ईरान के सुप्रीम लीडर की हवा ख़राब है कि कहाँ छुपें । इस्राइल का कहना है हम किसी भी जगह किसी भी समय सटीक वार कर सकते हैं । अरब मुमालिक मिस्र जोर्डन सऊदी अरब कब के समझ चुके हैं कि इस्राइल से पंगा लेना मुनासिब नहीं है बस ईरान को समझ में नहीं आ रहा है ।

वो दौर और था ये दौर और है । दुश्मन की ताक़त को समझिये और अपनी मासूम रियाया पर रहम कीजिये वरना बरबाद हो जाइयेगा ।

अल्लाह रहम

साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.