इस्लामिक स्टेट ने ली श्रीलंका के बम धमाकों की जिम्मेदारी।
300 से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं ।
Positive India:रायटर के मुताबिक श्रीलंका में
ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाकों में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा 500 से अधिक लोग घायल हो गए। यह सीरियल बम ब्लास्ट श्रीलंका के कोलंबो तथा बट्टीकलोवा सहित 8 जगहों पर हुए जिसमें आत्मघाती मिलिटेंट ने ईस्टर के दिन सेंट सिबेसटियन चर्च के पास अपने आप को उड़ा लिया। श्रीलंका की सरकार ने नैशनल तौहीद जमात को जिम्मेदार ठहराया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने गहरा शोक जताते हुए बड़े देशों से सहयोग की अपील की है ।श्रीलंका में अभी खतरा टला नहीं है क्योंकि अलग-अलग जगहों से 87 डेटोनेटर सुरक्षाबलों ने बरामद किए तथा उन्हें निष्क्रिय किया है। इतना ही नहीं हवाई अड्डे के पास भी एक जिंदा बरामद किया गया। भारत के लिए चिंता की बात है क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर श्रीलंका में विस्फोट होना, सैकड़ों लोगों का मारा जाना एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है । भारत की चिंता इस लिए भी बढ़ रही है क्योंकि अगर पड़ोसी देश में अशांति रहेगी तो भारत में शांति कैसे रहेगी? जहां तक नैशनल तौहीद जमात की बात है तो इसकी जड़ें भारत के दक्षिण राज्यों में भी फैली हुई है, और यही सबसे बड़ी चिंता का विषय है । भारत के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदीने श्रीलंका सरकार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है तथा इस बम ब्लास्ट की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है।