www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मोसुल में अमेरिकी सेना के बेस पर ईरानी हमला

US retaliates and attacks Irani bases in Syria and Iraq.

Ad 1

Positive India:Baghdad: ईरान ने मोसुल में अमेरिकी सेना के बेस पर रॉकेट से हमला किया है। सूत्रों के मुताबिक ईरान समर्थित मिलिशिया तथा इरानी आर्मी ने यूएस के 35 चिन्हित टारगेट पर मिसाइल तथा रॉकेट से हमले किए हैं। यह हमला ईरान ने यूएस द्वारा कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद बदला लेने के लिए किया है। ज्ञात हो, कासिम सुलेमानी ईरान के इलीट कुर्द फोर्स का कमांडर था जिसने सीरिया जैसे देश को आईसिस के हाथों में जाने से बचा लिया था। मिडिल ईस्ट में ईरान के दबदबे को कायम करने के लिए तथा ईरानी वर्चस्व को स्थापित करने में जनरल कासिम सुलेमानी का बहुत बड़ा हाथ था।

Gatiman Ad Inside News Ad

ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी बहुत समय से अमेरिका की आंखों में खटक रहा था; इसलिए ड्रोन अटैक में, डोनाल्ड ट्रंप के हुक्म के मुताबिक कासिम सुलेमानी को हत्या कर दी गयी। इस हत्या का बदला लेने के लिए ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कसम खाई तथा बगदाद में अमेरिकी दूतावास तथा अमेरिकी मिलिट्री बेस पर कातायाशू मिसाइल से हमले किए, जिसमें 5 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है।

Naryana Health Ad

इस हमले का बदला लेने के लिए अमेरिका ने सीरिया में ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह मिलिशिया पर हमले चालू कर दिए हैं। उधर ईरान ने अपने बचाव में बावर- 373 एयर डिफेंस को लगाना शुरू कर दिया है, ताकि अमेरिकी हमलों से अपना बचाव कर सकें। बावर-373 रशियन एयर डिफेंस एस-300 तथा एस- 400 का हाइब्रिड है, जो किसी भी मिसाइल तथा स्टील्थ प्लेन को डिटेक्ट करके उसे नष्ट कर सकता है।

खाड़ी में अमेरिका तथा ईरान के हमले तथा प्रति हमले के बीच तृतीय विश्व युद्ध की संभावना बलवती होती जा रही है, जो पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा संकट बनकर खड़ी हो गई है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.