www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए 33 एम.ओ.यू. किए गए

laxmi narayan hospital 2025 ad
International Sellers Buyers Meet
Agriculture Minister Ravindra Choubey
Positive India:Raipur:
छत्तीसगढ़ मे बहुतायत में उत्पादित होने वाले विभिन्न किस्म के चावल, लघु वनोपजों और ग्रामोद्योग उत्पादों के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए 33 एम.ओ.यू. किए गए। राज्य सरकार के कृषि और ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कृषि, लघु वनोपज और ग्रामोद्योग उत्पादों के उत्पादकों को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार के जरिए अच्छी कीमत दिलाने के उद्देश्य से राजधानी के रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के विभिन्न उत्पादों की प्रस्तुतिकरण और पारस्परिक विचार-विमर्श के बाद क्रेता-विक्रेताओं के मध्य 33 एम ओ यू सम्पन्न किया गया। ये एम.ओ.यू. कृषि मंत्री रविद्र चौबे, ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार और छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन की उपस्थिति में हुई। मंत्री द्वय ने दोनों पक्षों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एम.ओ.यू. के पूर्व क्रेताओं और विक्रेताओं ने अलग-अलग समूहों में आमने-सामने बैठक उत्पादों के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया।
Interactive sessions of buyers and sellers


अन्य प्रांत के क्रेताओं ने राज्य के विभिन्न विक्रेताओं से 500 मीट्रिक टन अमरूद, 1100 मीट्रिक टन अदरक, 1800 मीट्रिक टन केला, 200 मीट्रिक टन हल्दी, 500 मीट्रिक टन मक्का, 1000 मीट्रिक टन लीची, 600 मीट्रिक टन सीताफल, 50 मीट्रिक टन जामुन, 125 मीट्रिक टन अमरूद एवं हल्दी, 1100 मीट्रिक टन टमाटर, 50 मीट्रिक टन लघु धान्य फसल तथा 1000 मीट्रिक टन नाशपाति, 12 मीट्रिक टन अलसी, 12 मीट्रिक टन प्रसंस्कृत अलसी तथा 12 मीट्रिक टन जैविक प्रमाणित अलसी तेल, 10 मीट्रिक टन सीताफल पल्प, 60 मीट्रिक टन चावल, 45 मीट्रिक टन ब्राउन राइस तथा 20 मीट्रिक टन ब्लेक राईस का एम.ओ.यू किया गया।

साथ ही साथ ओमान के क्रेता द्वारा राज्य के विक्रेताओं से 50 टन लाख, 200 मीट्रिक टन चिरौंजी, 200 मीट्रिक टन बेलफल, 200 मीट्रिक टन जामुन, 50 टन शहद, 2500 मीट्रिक टन फल इमली, 200 मीट्रिक टन महुआ फूल, 200 मीट्रिक टन साल शीड, 300 मीट्रिक टन प्रसंस्कृत कुटकी तथा 300 मीट्रिक टन प्रसंस्कृत कोदो का एम.ओ.यू. किया गया।

जापान के क्रेता द्वारा राज्य के विक्रेताओं से 10 मीट्रिक टन धनिया, 18 मीट्रिक टन काजू, 10 मीट्रिक टन अलसी तथा 40 मीट्रिक टन लाल मसूर का एम.ओ.यू. किया गया।

नेपाल के क्रेताओं द्वारा राज्य के विक्रताओं से एक लाख मीटर सिल्क तथा 2 लाख मीटर काटन कपड़े और 20 मीट्रिक टन शहद का एम.ओ.यू. किया गया।

पोलेण्ड के क्रेता द्वारा 50 मीट्रिक टन अदरक तथा दुबई के क्रेता द्वारा 15 मीट्रिक टन अमरूद, सीताफल और हरी मिर्च का एम.ओ.यू. राज्य के विक्रेताओं से किया गया।

नेकॉफ कंपनी द्वारा राज्य के विक्रताओं को विष्णुभोग चावल, दुबराज चावल, कोदो, कुटकी इत्यादि के क्रय आदेश दिए गए हैं।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव कृषि एवं ग्रामोद्योग डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी, सचिव एवं प्रबंध संचालक ग्रामोद्योग हेमंत पहारे, विशेष सचिव उद्यानिकी मुकेश बंसल सहित अनेक अधिकारी एवं क्रेता-विक्रेता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.