www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मानवीय मदद के बावजूद तुर्की ने फिर कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया !

-राजकमल गोस्वामी की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Rajkamal Goswami:
हम कदम कदम पर भारत सरकार को टैक्स देते हैं न कि तुर्की को । हमारे पैसे से तुर्की को मानवीय मदद की जाती है । हम अपनी जीडीपी पर कितना भी उछलते रहें लेकिन प्रति व्यक्ति आय में अरब देशों के मुक़ाबले कहीं नहीं ठहरते । मुसलमानों की मदद के लिये उनके पास अरबों रुपये की ज़कात पड़ी है जो दुनियाँ भर में इस्लाम के प्रचार प्रसार में काम आती है पर तुर्की के भूकंप में भारत के ग़रीबों की चाय की पत्ती पर वसूला जाने वाला जीएसटी का रुपया खर्च किया जाता है ।

एक बच्चे को तुर्की के भूकंप से बचाया गया । होश में आते ही उसने पहला काम अपने बचाने वालों को कलमा पढ़ाने का किया । उनके लिए अपना दीन सर्वोपरि है । आप कितनी ही मदद करें । तारीफ़ तो अल्लाह की होगी । उसी की प्रेरणा से भारत ने तुर्की की मदद की ।

तुर्की ने आज फिर कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया । Taxpayers money wasted on Turkey earthquake .

So sorry !

साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार है)

Leave A Reply

Your email address will not be published.